रायपुर: सीएम भूपेश बघेल लगातार पूर्व सीएम रमन सिंह पर तंज कस रहे हैं. बालोद दौरे से पहले सीएम बघेल ने रायपुर में मीडिया से बात की और रमन सिंह पर एक के बाद एक कई प्रहार किए. सीएम ने रमन सिंह पर तंज कसते हुए कहा कि "उन्हें कहीं नहीं भेजा जा रहा है तो राष्ट्रीय उपाध्यक्ष क्यों बने हैं. यहां के उपाध्यक्ष बनें. रमन सिंह पहले केंद्रीय मंत्री थे तब वह यहां आए थे. हम तो चाहेंगे वह खाली बैठे हुए हैं. राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हैं उनको कहीं भेजा नहीं जाता ऐसे में केंद्र में मंत्री ही बन जाओ. मैं राज्यपाल बनने की बात नहीं कर रहा हूं लेकिन केंद्रीय मंत्री बनेंगे तो छत्तीसगढ़ को कुछ फायदा होगा"
"प्रदेश उपाध्यक्ष का काम रमन सिंह को शोभा नहीं देता": सीएम बघेल ने केहा कि " जो प्रदेश उपाध्यक्ष का काम है वो राष्ट्रीय उपाध्यक्ष करें तो अच्छा नहीं लगता. उनके प्रतिष्ठा के लायक ही नहीं है. अभी मंत्रिमंडल का फेरबदल हो रहा है. पूरे देश में हल्ला है रमन सिंह पहले से ही बैकआउट कर गए. उनका नंबर पहले भी नहीं लग रहा है और यहां पुरंदेश्वरी से लेकर सभी बोल रहे हैं कि वह छोटे दावेदार भी नहीं है. दावेदारी भी खत्म होने में 6 महीने बचे हैं. वह पूर्व मुख्यमंत्री हैं. उनको चेहरा भी नहीं बना रहे हैं. सहानुभूति तो होती है , साथ में काम किए हैं इतने साल"
"पेट्रोल के बढ़ते दाम पर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और सांसद करे केंद्र सरकार से बात": सीएम बघेल ने इस दौरान रमन सिंह और छत्तीसगढ़ से बीजेपी सांसदों पर भी हमला बोला. सीएम बघेल ने कहा कि "कच्चे तेल के दाम में लगातार गिरावट हो रही है लेकिन पेट्रोल डीजल के दाम कम नहीं हो रहे हैं.यह बात रमन सिंह से पूछने चाहिए वह राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हैं. यह सवाल सांसद अरुण साव को भी पूछना चाहिए तेल की कीमत तो ऊपर से तय होती है. कच्चे तेल की कीमत कम हो रही है और पेट्रोल डीजल मिट्टी तेल इसके भाव आसमान छू रहे हैं. यह तो आम जनता को शोषण करने का तरीका है. यदि ट्रांसपोर्टेशन सस्ता होगा तो सभी की कीमत कम होगी"
ये भी पढ़ें: आम बजट 2023 से पहले मोदी कैबिनेट में होगा बदलाव!, नए चेहरों के शामिल होने की चर्चा
"रमन सिंह ने मोदी कैबिनेट में मंत्री बनने की खबर का किया खंडन": इससे पहले शनिवार को मीडिया से बात करते हुए पूर्व सीएम रमन सिंह ने मोदी कैबिनेट में मंत्री बनने की खबरों का खंडन किया था. उन्होंने कहा कि वह दिल्ली नहीं जा रहे. छत्तीसगढ़ में वह ठीक हैं. छत्तीसगढ़ उन्हें अच्छा लगता है. यह बातें रमन सिंह ने रायपुर में शनिवार को कही थी. उसके बाद सीएम बघेल का रविवार को यह बयान आया.