रायपुर: पहले जो भी खिलाड़ी राज्य या राष्ट्रीय स्तर पर प्रतियोगिताओं में शिरकत करते थे, उन्हें राज्य का खिलाड़ी माना जाता था, लेकिन अब खिलाड़ियों के साथ राजनीति होने लगी है. जिससे तंग आकर ताइक्वांडो के खिलाड़ियों ने ताइक्वांडो संघ के प्रदेश अध्यक्ष धरमलाल कौशिक पर खेल में हिस्सा लेने से रोकने का आरोप लगाया है.
दरअसल, हाल ही में अभी कांग्रेस सरकार की ओर से ताइक्वांडो खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया था, लेकिन प्रदेश के नेता प्रतिपक्ष और ताइक्वांडो संघ के अध्यक्ष धरमलाल कौशिक ने खिलाड़ियों को खेलने से रोक दिया है. खिलाड़ियों का आरोप है कि धरमलाल कैशिक खिलाड़ियों को कांग्रेस का समर्थक समझकर ऐसा कर रहे हैं.
'खेल संगठन को राजनीति नहीं करनी चाहिए'
कौशिक के इस बर्ताव को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा 'जो खेल संगठन के अध्यक्ष बने हैं. उन्हें अपनी भूमिका का निर्वहन करना चाहिए. अगर वे नहीं कर पा रहे हैं, तो उन्हें खुद सोचना चाहिए कि क्या कर रहे हैं. हमने खेल के विकास के लिए खेल प्राधिकरण बनाया है. इसलिए खेल में राजनीति नहीं होनी चाहिए'.
परिजनों ने धरमलाल पर लगाए थे आरोप
बता दें कि पिछले दिनों रायगढ़ सहित कई क्षेत्रों से ताइक्वांडो खिलाड़ी रायपुर पहुंचे थे. जहां खिलाड़ी और उनके परिजनों ने ताइक्वांडो संगठन के अध्यक्ष पर गंभीर आरोप लगाए थे. परिजनों ने कहा कि ताइक्वांडो संघ के अध्यक्ष ने पक्षपातपूर्ण रवैया अपनाया है. खिलाड़ियों को राष्ट्रीय खेलों में हिस्सा लेने से रोका जा रहा है. इतना ही नहीं इन खिलाड़ियों को दिए जाने वाले डाइट पर भी रोक लगा दी गई है.