रायपुर: राजधानी रायपुर में एंटी करप्शन ब्यूरो में पदस्थ क्लर्क ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. क्लर्क की लाश राजा तालाब स्थित किराये के एक मकान में फंदे से लटकी हुई मिली है. फिलहाल आत्महत्या के कारणों का अब तक खुलासा नहीं हो पाया है. सिविल लाइन पुलिस ने केस दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
घटना राजधानी के सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है. पुलिस ने बताया कि रात लगभग 12 बजे क्लर्क का बेटा उसे खाने के लिए उठाने कमरे तक गया था, आवाज देने के बाद भी क्लर्क परशुराम ने दरवाजा नहीं खोला. जिसके बाद बेटे ने खिड़की से देखा तो परशुराम की लाश फंदे से लटकी हुई मिली. जिसके बाद घटना की जानकारी सिविल लाइन थाने में दी गई.
पढ़ें- कोरबा : पत्नी से झगड़े के बाद पति ने खाया जहर, इलाज जारी
नहीं मिला कोई सुसाइट नोट
पिता की लाश फंदे पर देख बेटे ने अपनी पत्नी के साथ मिलकर परशुराम के शव को नीचे उतारा. पुलिस ने बताया कि घटनास्थल पर कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. मृतक के शव का पंचनामा के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पुलिस केस की विवेचना में जुट गई है. फिलहाल पुलिस को आत्महत्या के पीछे क्या और किस तरह के कारण थे, इसके बारे में कोई सुराग नहीं मिला है. हालांकि पुलिस कई एंगल से इस केस की जांच में जुटी है.