रायपुर: भारतीय रेलवे में स्वच्छ-रेल, स्वच्छ-भारत के तहत स्वच्छता-पखवाड़ा का आयोजन किया गया. इसके तहत 16 सितंबर से 30 सितंबर 2020 तक आयोजित इस स्वच्छता-पखवाड़ा में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में प्रत्येक दिन के थीम के अनुसार विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन सफलतापूर्वक किया गया. दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के रायपुर, बिलासपुर,नागपुर मंडलों के स्टेशनों में स्वच्छता पखवाड़े के दौरान क्षेत्रों में किए गए कामों की समीक्षा इस प्रकार है.
![Cleanliness Campaign in Raipur](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/cg-rpr-07-pakhwada-ka-samapan-dry-cg10001_30092020204911_3009f_1601479151_855.jpg)
- 18 सफलतापूर्वक प्रभात फेरिया आयोजित की गई
- 2440 अधिकारियों, कर्मचारियों द्वारा स्वच्छता शपथ ली गई
- 120 अधिकारियों, कर्मचारियों ने कार्यक्रम में भाग लिया
- 23 प्लेटफार्म पर गन्दगी पाई गई
- 17 स्पेशल रेलगाड़ियों में निरीक्षण किया गया
- 145 यात्रियों को सफाई के लिए हिदायत दी गई
- 35 फुड स्टॉल जिनका निरीक्षण किया गया
- 57 स्टेशनों के टॉयलेट को साफ किया गया
पढ़ें-रायपुर: रेलवे स्टेशन में छेड़ी गई पॉलिथिन बैन करने मुहिम
स्वच्छता पखवाड़ा का शुभारंभ कर प्रभातफेरी और शपथ-ग्रहण के साथ हुआ था. योजनाबद्ध तरीके से रेलवे परिसरों और गाड़ियों में बेहतर स्वच्छता बनाए रखने की दिशा में काम किया गया. साथ ही मंडल के सभी प्रमुख स्टेशनों, गाड़ियों, रेलवे कालोनियों, कार्यालयों, रिटायरिंग रूम, डारमेटरी, यात्री प्रतिक्षालयों, रनिंग रूम, रेलवे अस्पताल में अधिकारियों, कर्मचारियों द्वारा श्रमदान कर सफाई का काम किया गया और यात्रियों को स्वच्छता जागरूकता का संदेश दिया गया.