ETV Bharat / state

रायपुर: सज गई देसी फ्रिज घड़े की दुकानें - ckay pot shops ready

गर्मी की शुरुआत के साथ राजधानी रायपुर में देशी फ्रिज घड़े की दुकानें सज गई हैं. हालांकि अभी कम ही लोग घड़ा खरीदने के लिए दुकानों में पहुंचने लगे हैं.

सज गई देसी फ्रिज घड़े की दुकानें
author img

By

Published : Mar 6, 2021, 6:57 PM IST

Updated : Mar 6, 2021, 7:26 PM IST

रायपुर: गर्मी की शुरुआत होते ही राजधानी रायपुर में देसी फ्रिज घड़े की दुकान सज गई है. हालांकि अभी ग्राहकी नहीं होने से बाजार से भीड़ गायब है. पिछले साल कोरोना के चलते घड़े का कारोबार प्रभावित हुआ था. कुम्हारों ने गर्मी बढ़ने के साथ ही बाजार बढ़ने की उम्मीद जताई है.

रायपुर में सज गई देसी फ्रिज घड़े की दुकानें

राजधानी रायपुर समेत प्रदेश में फरवरी के अंतिम सप्ताह से हल्की गर्मी की शुरुआत हो चुकी है. गर्मी के शुरू होते ही मिट्टी के बने घड़े का बाजार भी सज गया है, लेकिन ग्राहकी नहीं होने के कारण घड़े का बाजार सुना पड़ा हुआ है. दुकानदार बताते हैं कि दिन भर में इक्का-दुक्का ग्राहक ही घड़ा खरीदने आते हैं, पिछले साल कोरोना की वजह से इनका व्यापार चौपट हो गया था.

10 दिन पहले से सज चुका है घड़े का बाजार

राजधानी की सड़कों और चौक-चौराहे पर कुम्हारों के बनाए गए मिट्टी के घड़े का बाजार 10 दिन पहले सज गए हैं. लेकिन इन दुकानों में ग्राहकी फीकी है. घड़ा बेचने वाले दुकानदारों का कहना है कि कुछ दिनों के बाद या फिर होली के बाद ग्राहकी बढ़ने की उम्मीद है

SPECIAL: भीषण गर्मी से राहत देने 'देसी फ्रिज' बनाने में जुटे कुम्हार

बाजार में छोटे से लेकर बड़े घड़े की मांग

बाजार में छोटे से लेकर बड़े घड़े बिक रहे हैं. इन घड़ो की कीमत 50 रुपए से लेकर 200 रुपए तक की है. पिछले साल की तरह इस साल भी कुम्हारों ने इन घड़ों में नल लगा दिया है, जिससे इन घड़ों की रौनक बढ़ गई. लोग आसानी से नल के माध्यम से घड़े से पानी निकाल सकते हैं. पिछले साल कोरोना की वजह से इन कुम्हारों का धंधा चौपट हो गया था, इस साल इन्हें अच्छे बिजनेस की उम्मीद है.

रायपुर: गर्मी की शुरुआत होते ही राजधानी रायपुर में देसी फ्रिज घड़े की दुकान सज गई है. हालांकि अभी ग्राहकी नहीं होने से बाजार से भीड़ गायब है. पिछले साल कोरोना के चलते घड़े का कारोबार प्रभावित हुआ था. कुम्हारों ने गर्मी बढ़ने के साथ ही बाजार बढ़ने की उम्मीद जताई है.

रायपुर में सज गई देसी फ्रिज घड़े की दुकानें

राजधानी रायपुर समेत प्रदेश में फरवरी के अंतिम सप्ताह से हल्की गर्मी की शुरुआत हो चुकी है. गर्मी के शुरू होते ही मिट्टी के बने घड़े का बाजार भी सज गया है, लेकिन ग्राहकी नहीं होने के कारण घड़े का बाजार सुना पड़ा हुआ है. दुकानदार बताते हैं कि दिन भर में इक्का-दुक्का ग्राहक ही घड़ा खरीदने आते हैं, पिछले साल कोरोना की वजह से इनका व्यापार चौपट हो गया था.

10 दिन पहले से सज चुका है घड़े का बाजार

राजधानी की सड़कों और चौक-चौराहे पर कुम्हारों के बनाए गए मिट्टी के घड़े का बाजार 10 दिन पहले सज गए हैं. लेकिन इन दुकानों में ग्राहकी फीकी है. घड़ा बेचने वाले दुकानदारों का कहना है कि कुछ दिनों के बाद या फिर होली के बाद ग्राहकी बढ़ने की उम्मीद है

SPECIAL: भीषण गर्मी से राहत देने 'देसी फ्रिज' बनाने में जुटे कुम्हार

बाजार में छोटे से लेकर बड़े घड़े की मांग

बाजार में छोटे से लेकर बड़े घड़े बिक रहे हैं. इन घड़ो की कीमत 50 रुपए से लेकर 200 रुपए तक की है. पिछले साल की तरह इस साल भी कुम्हारों ने इन घड़ों में नल लगा दिया है, जिससे इन घड़ों की रौनक बढ़ गई. लोग आसानी से नल के माध्यम से घड़े से पानी निकाल सकते हैं. पिछले साल कोरोना की वजह से इन कुम्हारों का धंधा चौपट हो गया था, इस साल इन्हें अच्छे बिजनेस की उम्मीद है.

Last Updated : Mar 6, 2021, 7:26 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.