रायपुर: मौदहापारा थाना क्षेत्र में मंगलवार रात जमकर बवाल हुआ. राजबंधा इलाके में पुराने विवाद और वर्चस्व की लड़ाई को लेकर दो गुट आपस में भिड़ गए. दोनों गुटों में हिंसक झड़प हो गई. उसके बाद दोनों पक्षों में जमकर तलवार और चाकूबाजी हुई. इस हमले में दो लोग घायल हुए हैं. जिनको अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. इसके अलावा दो नाबालिग को पकड़ा है. इस घटना के तीन आरोपी फरार हैं.
बीती रात 10 बजे के बाद हुआ बवाल: पुलिस के मुताबिक मौदहापारा में मंगलवार रात 10.15 बजे के बाद बवाल हुआ. देखते देखते दोनों गुटों में हिंसक वारदात बढ़ गई. दोनों गुट एक दूसरे के ऊपर धारदार हथियार से हमला करने लगे. इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. जिसमें आरोपी हाथ में तलवार और धारदार हथियार लहराते हुए दिख रहे हैं. बदमाशों ने तलवार से कई गाड़ियों को भी नुकसान पहुंचाया है. पुलिस के मुताबिक निगरानी शुदा बदमाश आसिफ और फिरोज के बीच वर्चस्व की लड़ाई के चलते यह झड़प हुई है.
"मौदहापारा के दो गुटों की हिंसक झड़प में तलवार चाकू और फरसा से हमला हुआ है. इस हमले में 2 युवक गंभीर रूप से घायल हुए हैं. जिनका इलाज हॉस्पिटल में चल रहा है. पांच लोगों की गिरफ्तारी की गई है. जबकि दो नाबालिग को पकड़ा गया है. तीन आरोपी अभी इस केस में फरार चल रहे हैं. आरोपियों की तलाश की जा रही है. पुलिस को घटना का सीसीटीवी फुटेज मिला है. जिसके आधार पर भी तफ्तीश हगो रही है. पुराने विवाद की वजह से हिंसक झड़प हुई"-महेश ध्रुव, मौदहापारा थाना प्रभारी
इन आरोपियों की हुई गिरफ्तारी
- आमिर उर्फ बद्री
- सोहेल खान
- वाहिद
- देवनारायण उर्फ गोलू
- हीरा छुरा
सोशल मीडिया में धर्म विशेष पर आपत्तिजनक टिप्पणी के बाद रायपुर में बवाल |
रायपुर में धार्मिक किताब बांटने और धर्मसभा को लेकर बवाल ! |
रायपुर: दो पक्षों के बीच झड़प में 2 घायल, 6 आरोपी गिरफ्तार 2 फरार |
पुलिस ने इस घटना में धारा 307, 427, 457, 25 और 27 के तहत केस दर्ज किया है. इसके अलावा आर्म्स एक्ट की धारा भी लगाई गई है. मौदहापारा पुलिस ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ बलवा, हत्या के प्रयास सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज किया है.