बिलासपुर: सख्त पुलिसिंग का दावा करने वाला पुलिस विभाग खुद ही लाचार दिखाई दे रहा है. पुलिस के जवान को गली मोहल्ले
के एक गुंडे ने ही पानी पिला दिया. पुलिस जवानों को बचकर भागने को मजबूर होना पड़ा. मामला सकरी थाना क्षेत्र का है. यहां आदतन बदमाश विक्की पाण्डेय ने पुलिस पर हमला कर दिया. इसके बाद लाचार पुलिस को किसी तरह जान बचा कर भागना पड़ा.
दरअसल पेट्रोलिंग दल को जानकारी मिली थी कि विक्की पाण्डेय जेल से छूटने के बाद सकरी बाजार में ठेला लगाने वालों को परेशान करने के साथ मारने की धमकी दे रहा है. जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस को देखते ही विक्की पाण्डेय ने पास में रखे बर्तन को उठाकर हमला कर दिया. इस दौरान पुलिस ने विक्की पाण्डेय को रोकने की बजाय खुद को बचाने का प्रयास किया. विक्की पाण्डेय को भारी पड़ता देख, पुलिस के जवान गाड़ी पर बैठकर मौके से निकलना ही मुनासिब समझा.
आदतन बदमाश है आरोपी, दर्जनों मामले हैं दर्ज
विक्की पाण्डेय 6 दिन पहले ही जेल से बाहर आया था. विक्की पाण्डेय पर 2018 में आगजनी कर घर के अंदर महिला को जलाकर मारने का प्रयास का आरोप है. महिला की शिकायत पर विक्की के खिलाफ 307 का आरोप दर्ज किया गया था. विक्की पाण्डेय पर कांग्रेस नेता राजेश देवांगन पर जानलेवा हमला का भी आरोप है. 2015 में गणेश विसर्जन के दौरान सड़क घेरने पर विरोध किए जाने के बाद विक्की ने एक व्यक्ति पर जान लेवा हमला किया था. इसके अलावा 2021 में होली के दौरान विवाद को लेकर भी जान से मारने की कोशिश का मामला उसके खिलाफ दर्ज है.
कुछ दिन पहले ट्रैफिक पुलिस से हुई थी बदसलूकी
इसी तरह कुछ दिन पहले एक कांग्रेस नेता द्वारा ट्रैफिक पुलिस से सरेआम बदसलूकी करने का वीडियो वायरल हुआ था. इस मामले में भी पुलिस की बहुत किरकिरी हुई थी. इसी तरह कुछ और छोटी-बड़ी घटनाएं सामने आने से पुलिस का खौफ अपराधियों के मन से कम होता जा रहा है.