दिल्ली/रायपुर: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की करारी हार पर दिल्ली के दस अकबर रोड पर बैठक हुई. बैठक में भूपेश बघेल और टीएस सिंहदेव सहित दीपक बैज भी शामिल हुए. बैठक में पार्टी ने हार के कारणों को तलाशा. घंटों चली बैठक के बाद जब मीडिया के सामने कुमारी शैलजा आईं तो बस 15 सेकेंड में इनती ही सफाई दे पाईं कि हम आगे बेहतर प्रदर्शन करेंगे. प्रदेश कांग्रेस प्रभारी रहीं शैलजा ने कहा कि हम फिर से जनता के बीच जाएंगे और लोकसभा में ज्यादा से ज्यादा सीटें जीतकर आएंगे. मीडिया के किसी और सवाल का जवाब शैलजा ने नहीं दिया.
-
आज छत्तीसगढ़ के चुनावी परिणाम से जुड़ी समीक्षा बैठक हुई, जहां सभी ने अपने विचार रखे।
— INC Chhattisgarh (@INCChhattisgarh) December 8, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
हम छत्तीसगढ़ का चुनाव हार गए, लेकिन हमारा वोट प्रतिशत कम नहीं हुआ है। हमने जनता का विश्वास हासिल किया है।
हम निराश हुए हैं, लेकिन हताश नहीं हुए हैं। आने वाले समय में हम मिलकर लोकसभा का चुनाव… pic.twitter.com/YzyAxdvgMH
">आज छत्तीसगढ़ के चुनावी परिणाम से जुड़ी समीक्षा बैठक हुई, जहां सभी ने अपने विचार रखे।
— INC Chhattisgarh (@INCChhattisgarh) December 8, 2023
हम छत्तीसगढ़ का चुनाव हार गए, लेकिन हमारा वोट प्रतिशत कम नहीं हुआ है। हमने जनता का विश्वास हासिल किया है।
हम निराश हुए हैं, लेकिन हताश नहीं हुए हैं। आने वाले समय में हम मिलकर लोकसभा का चुनाव… pic.twitter.com/YzyAxdvgMHआज छत्तीसगढ़ के चुनावी परिणाम से जुड़ी समीक्षा बैठक हुई, जहां सभी ने अपने विचार रखे।
— INC Chhattisgarh (@INCChhattisgarh) December 8, 2023
हम छत्तीसगढ़ का चुनाव हार गए, लेकिन हमारा वोट प्रतिशत कम नहीं हुआ है। हमने जनता का विश्वास हासिल किया है।
हम निराश हुए हैं, लेकिन हताश नहीं हुए हैं। आने वाले समय में हम मिलकर लोकसभा का चुनाव… pic.twitter.com/YzyAxdvgMH
हार पर 14 सेकेंड की सफाई: दिल्ली में हुई मंथन से पहले भूपेश बघेल ने रायपुर में कहा था कि, हार को लेकर जो भी उनके नेता कह रहे हैं, उन्होंने उनकी बातों को नहीं सुना है. खुद टीएस सिंहदेव ने दिल्ली पहुंचने पर मीडिया से बातचीत में कहा कि, हार की जिम्मेदारी सभी को लेनी चाहिए. वो चाहे कार्यकर्ता हो या फिर सीएम. टीएस सिंहदेव ने ये भी कहा था कि हार को लेकर जो उनके पास इनपुट है वो पार्टी आलाकमान के सामने रखेंगे.
बड़ी हार पर छोटी सफाई: कांग्रेस आलाकमान ने जिस तरह से हार को लेकर मंथन करने की बात कही थी, उससे लगा था कि पार्टी मुद्दे को गंभीरता से ले रही है. दस अकबर रोड पर जिस तरह से पार्टी ने कम वक्त में बड़ी हार पर छोटा मंथन किया. उससे कई सवाल भी खड़े हो रहे हैं. कुमारी शैलजा ने कहा कि हम जनता के बीच जाएंगे और लोकसभा चुनाव में ज्यादा सीटें जीतकर आएंगे. 2023 के चुनाव को कांग्रेस के नेता ही सत्ता के सेमीफाइनल मान रहे थे, अब वो फाइनल में कैसे परफॉर्म करेंगे.
कुमारी शैलजा भले ही कांग्रेस का वोट बैंक बढ़ने की बात कह रही हो लेकिन भूपेश सरकार के मंत्री इस बात से इत्तफाक नहीं रखते. पूर्व मंत्री जय सिंह अग्रवाल ने कहा कि छत्तीसगढ़ में सत्ता में आने के बाद से ही हमारे मुखिया ने एक अलग टीम के साथ काम किया. ग्रामीण वोट्स पर ज्यादा फोकस किया गया जिसका खामियाजा ये हुआ कि शहरी वोट बैंक भाजपा के खाते में चला गया. अग्रवाल ने छत्तीसगढ़ में हार का जिम्मेदार भूपेश बघेल और ब्यूरोक्रेट्स को बताया.