रायपुर : राजधानी के लोगों में इस बार क्रिसमस को लेकर काफी उत्साह देखने को मिल रहा है. क्रिसमस जैसे-जैसे नजदीक आते जा रहा है. वैसे-वैसे चौक-चौराहों और मॉल्स में डेकोरेशन बढ़ती जा रही है. मॉल्स में क्रिसमस डे के लिए सैंटा क्लॉस, क्रिसमस ट्री सजाए गए हैं, जहां लोग इसके साथ सेल्फी लेते नजर आ रहे हैं.
पढ़ें- रायपुर में कल से ऑल इंडिया टेनिस चैंपियनशिप
रायपुर के मैग्नेटो मॉल में क्रिसमस डे को लेकर प्री क्रिसमस इवेंट ऑर्गनाइज किया गया है, जिसमें यीशु के बारे में लोगों को बताया जा रहा है. इसके साथ ही सिंगिंग का कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए जा रहे हैं. इस कार्यक्रम के माध्यम से लोगों को यीशु के बारे में और ज्यादा जानने को मिलेगा.