रायपुर: सुशांत सिंह राजपूत की मौत से बॉलीवुड जगत से लेकर छॉलीवुड में शोक की लहर है. छत्तीसगढ़ी कलाकारों ने सुशांत सिंह राजपूत की मौत पर शोक जताते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी है. छत्तीसगढ़ी कलाकारों ने सुशांत सिंह को याद करते हुए कहा कि सुशांत सिंह राजपूत अभिनय के दम पर बॉलीवुड में आए थे और उनकी कमी बॉलीवुड में कोई पूरा नहीं कर सकता. उन्होंने सीरियल्स से अपने करियर की शुरुआत की थी, जिसके बाद वे मूवी में आए और मूवी में भी वे बहुत अच्छा कर रहे थे.
बॉलीवुड कलाकार श्वेता, छत्तीसगढ़ी एक्टर अनुज शर्मा, बंटी चंद्राकर ने उनके निधन पर शोक जताते हुए उन्हें श्रद्धाजंलि दी है. पद्मश्री अनुज शर्मा ने कहा कि सुशांत सिंह किसी फिल्मी घराने से नहीं होने के बाद भी अपने अभिनय के दम पर फिल्म इंड्रस्ट्री में अपने आप को स्थापित किया था. उनका यूं चले जाना बेहद दुखद है.
बता दें, सुशांत सिंह राजपूत ने अपने करियर की शुरुआत टीवी एक्टर के तौर पर की थी. सुशांत सिंह राजपूत ने सबसे पहले 'किस देश में है मेरा दिल' नाम के सीरियल में काम किया था, लेकिन उन्हें पहचान एकता कपूर के धारावाहिक 'पवित्र रिश्ता' से मिली. इसके बाद उनका फिल्मों का सफर शुरू हुआ था. वे फिल्म 'काय पो छे' में लीड एक्टर के तौर पर नजर आए थे, और उनके अभिनय खूब तारीफ हुई थी.
पढ़ें-नहीं रहे अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत, मां को लिखा था आखिरी पोस्ट
सुशांत सिंह राजपूत ने 'एमएस धोनी' और 'छिछोरे' जैसी फिल्मों से काफी लोकप्रियता बटोरी और यंगस्टर्स के बीच वह एक रोल मॉडल बने. उन्होंने 'शुद्ध देसी रोमांस' में वाणी कपूर और परिणीति चोपड़ा के साथ काम किया.
बता दें कि उनका शव मुंबई के बांद्रा स्थित उनके बेडरूम में मिला है. पुलिस ने अभी तक ये जानकारी नहीं दी है कि उनकी मौत किस वजह से हुई है. उनके घर से कोई भी सुसाइड नोट बरामद नहीं किया गया है. उनकी बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है. इस घटना की जानकारी सबसे पहले उनके घर में काम करने वाले नौकर ने दी. रात को उनके कुछ दोस्त घर पर आए थे. पुलिस उनसे पूछताछ करने की कोशिश कर रही है.