रायपुर : स्वयं सिद्धि फाउंडेशन के तत्वाधान में छत्तीसगढ़ रत्न अवॉर्ड 2019 का आयोजन किया गया. जिसमें खेल, विज्ञान, समाज, शिक्षा, उद्योग, पत्रकारिता के क्षेत्र में उत्कृष्ट काम करने वाले लोगों को छत्तीसगढ़ रत्न अवॉर्ड से नवाजा गया.
आयोजन में छत्तीसगढ़ राज्य के विभिन्न जिलों से लोग आए हुए हैं, जिन्होंने अलग-अलग क्षेत्रों में छत्तीसगढ़ का नाम पूरे देश में गौरवान्वित किया है.
चित्रसेन और तेजकरण सिंह हुए सम्मानित
⦁ चित्रसेन साहू जिन्होंने अफ्रीका के हाईएस्ट पीक पर चढ़ाई की है. दोनों पैर न होने के बावजूद प्रोस्थेटिक लेग लगाकर चित्रसेन ने अफ्रीका की सबसे ऊंची चोटी पर फतह हासिल की.
⦁ तेजकरण सिंह ने गोवंश संरक्षण की दिशा में काम किया है और अलग-अलग देश के नोट और डाक टिकटों का संग्रहण किया है.