ETV Bharat / state

रायपुर: 'सीएम' ने अधिकारियों के खिलाफ कोर्ट में पेश किया हलफनामा - चिंतामणि चंद्राकर हलफनामा

इस घोटाले में EOW ने कार्रवाई करते हुए नान डायरी में दर्ज 'सीएम' नाम वाले व्यक्ति को रविवार को गिरफ्तार किया था. चिंतामणि की गिरफ्तारी के बाद उन्हें पूछताछ के लिए गोपनीय जगह पर रखा गया था, जहां करीब 12 घंटे उनसे पूछताछ की गई, जिसके बाद उन्हें रिहा कर दिया गया.

चिंतामणि चंद्राकर ने कोर्ट में किया हलफनामा पेश
author img

By

Published : Sep 16, 2019, 11:49 PM IST

रायपुर: नान घोटाले में गिरफ्तार चिंतामणि चंद्राकर ने कोर्ट में हलफनामा पेश कर अधिकारियों पर गैरकानूनी तरीके से गिरफ्तारी का संगीन आरोप लगाया है. विशेष न्यायाधीश EOW और ACB लीना अग्रवाल की अदालत के सामने चिंतामणि ने हलफनामा दिया है. गिरफ्तारी के बाद उन्हें रिहा कर दिया गया है.

chintamani chandrakar submitted affidavit in court against officials
चिंतामणि चंद्राकर का जमा किया हुआ हलफनामा
चिंतामणि चंद्राकर नान घोटाला
चिंतामणि चंद्राकर का जमा किया हुआ हलफनामा

इस घोटाले में EOW ने कार्रवाई करते हुए नान डायरी में दर्ज 'सीएम' नाम वाले व्यक्ति को रविवार को गिरफ्तार किया था. चिंतामणि की गिरफ्तारी के बाद उन्हें पूछताछ के लिए गोपनीय जगह पर रखा गया था, जहां करीब 12 घंटे उनसे पूछताछ की गई, जिसके बाद उन्हें रिहा कर दिया गया.

चिंतामणि चंद्राकर नान घोटाला
चिंतामणि चंद्राकर का जमा किया हुआ हलफनामा

क्या है मामला

  • बता दें कि नान घोटाले मामले में करोड़ों के लेन-देन का मामला सामने आया था, जिसमें चिंतामणि की मिलीभगत की बात भी सामने आई थी.
    chintamani cm code news
    चिंतामणि चंद्राकर का जमा किया हुआ हलफनामा
  • नान की कार्रवाई के दौरान एक डायरी भी बरामद हुई थी, जिसमें 'सीएम' कोड का इस्तेमाल किया गया था. इस 'सीएम' कोड को पढ़कर यह अंदाजा लगाया जा रहा था कि वह चिंतामणि है.
    chintamani chandrakar submitted affidavit
    चिंतामणि चंद्राकर का जमा किया हुआ हलफनामा

पढ़ें-नान घोटालाः आज चिंतामणि को कोर्ट में पेश कर सकती है EOW

  • पिछले दिनों ईओडब्ल्यू ने चिंतामणि के कांकेर बेंगलुरु और रायपुर स्थित कई ठिकानों पर छापेमारी कर कार्रवाई में जुटा था.
  • चिंतामणि की गिरफ्तारी के बाद उन्हें पूछताछ के लिए गोपनीय जगह पर रखा गया था, जहां करीब 12 घंटे उनसे पूछताछ की गई.

रायपुर: नान घोटाले में गिरफ्तार चिंतामणि चंद्राकर ने कोर्ट में हलफनामा पेश कर अधिकारियों पर गैरकानूनी तरीके से गिरफ्तारी का संगीन आरोप लगाया है. विशेष न्यायाधीश EOW और ACB लीना अग्रवाल की अदालत के सामने चिंतामणि ने हलफनामा दिया है. गिरफ्तारी के बाद उन्हें रिहा कर दिया गया है.

chintamani chandrakar submitted affidavit in court against officials
चिंतामणि चंद्राकर का जमा किया हुआ हलफनामा
चिंतामणि चंद्राकर नान घोटाला
चिंतामणि चंद्राकर का जमा किया हुआ हलफनामा

इस घोटाले में EOW ने कार्रवाई करते हुए नान डायरी में दर्ज 'सीएम' नाम वाले व्यक्ति को रविवार को गिरफ्तार किया था. चिंतामणि की गिरफ्तारी के बाद उन्हें पूछताछ के लिए गोपनीय जगह पर रखा गया था, जहां करीब 12 घंटे उनसे पूछताछ की गई, जिसके बाद उन्हें रिहा कर दिया गया.

चिंतामणि चंद्राकर नान घोटाला
चिंतामणि चंद्राकर का जमा किया हुआ हलफनामा

क्या है मामला

  • बता दें कि नान घोटाले मामले में करोड़ों के लेन-देन का मामला सामने आया था, जिसमें चिंतामणि की मिलीभगत की बात भी सामने आई थी.
    chintamani cm code news
    चिंतामणि चंद्राकर का जमा किया हुआ हलफनामा
  • नान की कार्रवाई के दौरान एक डायरी भी बरामद हुई थी, जिसमें 'सीएम' कोड का इस्तेमाल किया गया था. इस 'सीएम' कोड को पढ़कर यह अंदाजा लगाया जा रहा था कि वह चिंतामणि है.
    chintamani chandrakar submitted affidavit
    चिंतामणि चंद्राकर का जमा किया हुआ हलफनामा

पढ़ें-नान घोटालाः आज चिंतामणि को कोर्ट में पेश कर सकती है EOW

  • पिछले दिनों ईओडब्ल्यू ने चिंतामणि के कांकेर बेंगलुरु और रायपुर स्थित कई ठिकानों पर छापेमारी कर कार्रवाई में जुटा था.
  • चिंतामणि की गिरफ्तारी के बाद उन्हें पूछताछ के लिए गोपनीय जगह पर रखा गया था, जहां करीब 12 घंटे उनसे पूछताछ की गई.
Intro:cg_rpr_04_chintamani halafnama_av_7204363

चिंतामणि ने कोर्ट में हलफनामा पेश कर अधिकारियों पर लगाया संगीन आरोप

रायपुर ब्रेकिंग

चिंतामणि चंद्राकर ने विशेष न्यायाधीश ईओडब्ल्यू / एसीबी लीना अग्रवाल की अदालत के समक्ष प्रस्तुत किया हलफनामा

ईओडब्ल्यू के अधिकारियों पर लगाया आरोप

गैरकानूनी तरीके से गिरफ्तारी का लगाया आरोप

गिरफ्तारी के बाद किया गया रिहा

नान घोटाले मामले में ईओडब्ल्यू की टीम ने किया था चिंतामणि चंद्राकर को गिरफ्तार,

बीते दिनों की ईओ डब्ल्यू की टीम ने चिंतामणि चंद्राकर के कांकेर बेंगलुरु और रायपुर स्थित कई ठिकानों पर की थी छापे मार कार्रवाई,,,,

करोड़ो के लेनदेन का हुआ था खुलासा,,,

चिंतामणि चंद्राकर का नाम नान घोटाले में भी आया था सामने,,,

नान और आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के मामले में eow की टीम ने की थी पूछताछ,,,,,
Body:NoConclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.