ETV Bharat / state

GOOD NEWS: एयरपोर्ट में मिलेगी किड्स जोन की सुविधा, जल्द बनेगा शॉपिंग मॉल - रायपुर एयरपोर्ट किड्स जोन

स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट रायपुर में आने-जाने वाले यात्रियों के लिए जल्द शॉपिंग मॉल बनाया जाएगा, अभी बच्चों के लिए किड्स जोन बना दिए गए हैं.

स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट में बनेगा शॉपिंग मॉल
author img

By

Published : Sep 4, 2019, 11:14 PM IST

रायपुर: अब राजधानी के एयरपोर्ट में जल्द ही आपको किड्स जोन और शॉपिंग मॉल जैसी सुविधा मिलेगी. जी हां, स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट रायपुर में आने-जाने वाले यात्रियों के लिए एयरपोर्ट अधिकारियों ने एक बेहतरीन पहल की है, जिसके तहत अब यात्रियों और बच्चों को फ्लाइट के इंतजार में बोर नहीं होना पड़ेगा.

GOOD NEWS

एयरपोर्ट पर न बच्चों की मां परेशान होंगी और ना ही बच्चे. बच्चों की परेशानी दूर करने एयरपोर्ट लाउंज में एक खूबसूरत किड्स जोन भी बनाया गया.

Childrens zone available and shopping mall to be built soon in raipur airport
दीवारों पर उकेरे कार्टून कैरेक्टर्स

किड्स जोन से खुश होंगे बच्चे
एयरपोर्ट पर घंटों पहले यात्रियों को आना पड़ता है. इस दौरान छोटे बच्चों को संभालने में पेरेंट्स को दिक्कत का सामना करना पड़ता है. पेरेंट्स की इन्हीं परेशानियों को दूर करने के लिए एयरपोर्ट अधिकारियों ने एक सराहनीय कदम उठाया है.

Childrens zone available and shopping mall to be built soon in raipur airport
किड्स जोन में रहेंगे मनोरंजन के ये साधन

किड्स जोन में रहेंगे मनोरंजन के ये साधन
बच्चों के मनोरंजन के लिए बनाए गए किड्स जोन में तरह-तरह के खिलौने, झूले, फिसलपट्टी जैसी सुविधा उपलब्ध कराई है. जिससे पेरेंट्स भी बच्चों के साथ इंजॉय कर सकेंगे.

दीवारों पर उकेरे कार्टून कैरेक्टर्स
किड्स जोन की दीवारों पर आकर्षक ढंग से विभिन्न कार्टून कैरेक्टर्स को उकेरा गया है, जो बच्चों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करेंगी. दीवारों पर बच्चों की पंसदीदा और चर्चित चेहरे जिसमें मिक्की माउस, टॉम एंड जेरी जैसे कार्टूंस को उकेरा तो दूसरी तरफ दीवारों पर हंसते मुस्कुराते चांद सितारे, अल्फाबेटिकल वर्ड से दीवारों को सजाया गया है.

शॉपिंग मॉल बनाने के चल रहे प्रयास
इसके अलावा जल्द ही एयरपोर्ट परिसर में शॉपिंग मॉल बनाने की प्रक्रिया चल रही है, जहां यात्री शॉपिंग भी कर पाएंगे.

रायपुर: अब राजधानी के एयरपोर्ट में जल्द ही आपको किड्स जोन और शॉपिंग मॉल जैसी सुविधा मिलेगी. जी हां, स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट रायपुर में आने-जाने वाले यात्रियों के लिए एयरपोर्ट अधिकारियों ने एक बेहतरीन पहल की है, जिसके तहत अब यात्रियों और बच्चों को फ्लाइट के इंतजार में बोर नहीं होना पड़ेगा.

GOOD NEWS

एयरपोर्ट पर न बच्चों की मां परेशान होंगी और ना ही बच्चे. बच्चों की परेशानी दूर करने एयरपोर्ट लाउंज में एक खूबसूरत किड्स जोन भी बनाया गया.

Childrens zone available and shopping mall to be built soon in raipur airport
दीवारों पर उकेरे कार्टून कैरेक्टर्स

किड्स जोन से खुश होंगे बच्चे
एयरपोर्ट पर घंटों पहले यात्रियों को आना पड़ता है. इस दौरान छोटे बच्चों को संभालने में पेरेंट्स को दिक्कत का सामना करना पड़ता है. पेरेंट्स की इन्हीं परेशानियों को दूर करने के लिए एयरपोर्ट अधिकारियों ने एक सराहनीय कदम उठाया है.

Childrens zone available and shopping mall to be built soon in raipur airport
किड्स जोन में रहेंगे मनोरंजन के ये साधन

किड्स जोन में रहेंगे मनोरंजन के ये साधन
बच्चों के मनोरंजन के लिए बनाए गए किड्स जोन में तरह-तरह के खिलौने, झूले, फिसलपट्टी जैसी सुविधा उपलब्ध कराई है. जिससे पेरेंट्स भी बच्चों के साथ इंजॉय कर सकेंगे.

दीवारों पर उकेरे कार्टून कैरेक्टर्स
किड्स जोन की दीवारों पर आकर्षक ढंग से विभिन्न कार्टून कैरेक्टर्स को उकेरा गया है, जो बच्चों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करेंगी. दीवारों पर बच्चों की पंसदीदा और चर्चित चेहरे जिसमें मिक्की माउस, टॉम एंड जेरी जैसे कार्टूंस को उकेरा तो दूसरी तरफ दीवारों पर हंसते मुस्कुराते चांद सितारे, अल्फाबेटिकल वर्ड से दीवारों को सजाया गया है.

शॉपिंग मॉल बनाने के चल रहे प्रयास
इसके अलावा जल्द ही एयरपोर्ट परिसर में शॉपिंग मॉल बनाने की प्रक्रिया चल रही है, जहां यात्री शॉपिंग भी कर पाएंगे.

Intro:रायपुर। अब एयरपोर्ट पर न माएँ परेशान होंगी और ना ही बच्चे। बच्चों की परेशानी दूर करने एयरपोर्ट अधिकारियों की ओर से एक बेहतरीन पहल की गई है, जिसके तहत एयरपोर्ट लाउज में एक खूबसूरत किड्स जोन बनाया गया। Body:एयरपोर्ट पर घण्टे डेढ़ पहले यात्रियों को आना पड़ता है। इस दौरान छोटे बच्चों को संभालने पेरेंट्स को काफी मुश्किलों का सामना करते देखा जा सकता है। पेरेंट्स की इन्हीं परेशानियों को दूर करने एयरपोर्ट अधिकारियों की एक बेहरतीन पहल की है।
बच्चों को अब एयरपोर्ट पर उनके मनोरंजन के लिए किड्स जोन बनाया गया। किड्स जॉन में अब उनके मन मुताबिक खिलोने से लेकर टेडी वियर, झूले, फिसलपट्टी आदि उपलब्ध है । जो उनका मन बहलाएगी।Conclusion:बता दे कि, किड्स जोन की दीवारों पर आकर्षक ढंग से विभिन्न कार्टून करेक्टर्स को उकेरा है, जो बरबस ही बच्चों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करेगी। दीवारों पर बच्चों की पंसदीदा और चर्चित चेहरे जिसमें एक ओर मिक्की माउस, टॉम एंड जेरी जैसे कार्टूंस को उकेरा तो दूसरी ओर दीवारों के वॉल पर हंसते मुस्कुराते चांद सितारे, अल्फाबेटिकल वर्ड से दीवारों को सजाया गया है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.