भोपाल: चरगवां रोड पर घुघरी गांव में एक पिकअप वाहन तेज रफ्तार होने के कारण अनियंत्रित होकर पलट गया इस हादसे में 35 मजदूर घायल हो गए थे. घायलों की संख्या ज्यादा होने के चलते स्ट्रेचर कम पड़ गए थे, जिसके चलते एएसआई और आरक्षकों ने घायलों को अपनी पीठ पर लादकर अस्पताल पहुंचाया था.
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ट्वीट करते हुए कहा है कि 'एएसआई संतोष सेन पर पूरे मध्यप्रदेश को गर्व है. संतोष युवा पुलिसकर्मियों के लिए प्रेरणा का स्रोत हैं. उनके जैसे लोग समाज को दिशा दिखाने का कार्य करते हैं. मैं उनके जज़्बे को प्रणाम करता हूं, उन्हें शुभकामनाएं देता हूं और हार्दिक अभिनंदन करता हूं'
मंगलवार को हुआ था हादसा
दरअसल चरगवां रोड पर घुघरी गांव में मंगलवार को एक पिकअप वाहन तेज रफ्तार होने के कारण अनियंत्रित होकर पलट गया था. इस हादसे में 35 मजदूर घायल हो गए थे. ये मजदूर खेत में लगी मटर तोड़ने के काम से शहपुरा जा रहे थे.
पढ़ें- कांकेर: तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर पलटी, युवक की मौके पर मौत
घायलों को पांच हजार रुपये का एलान
कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने चरगवां रोड पर हुए हादसे में घायल हुए ग्रामीणों से मुलाकात की, इस दौरान उन्होंने सभी घायलों का विशेष ध्यान रखने और समुचित इलाज करने के निर्देश दिए. पिकअप वाहन पलटने की इस घटना में इंद्र सिंह, सुनीता, जमुना और सुंदर बाई सहित करीब 35 मजदूरों को गंभीर चोटें आई थीं. वहीं 12 से अधिक मजदूर गंभीर रूप से घायल हुए थे. कलेक्टर के निर्देश पर रेडक्रॉस सोसायटी के फंड से पांच-पांच हजार रुपए की तात्कालिक आर्थिक सहायता भी गंभीर रूप से घायल मजदूरों के लिए स्वीकृत की है.