रायपुर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने केंद्रीय विमानन मंत्री हरदीप सिंह पुरी को पत्र लिखा है. उन्होंने पत्र में रीजनल कनेक्टिविटी स्कीम के तहत छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर को दिल्ली, मुंबई और कोलकत्ता जैसे महानगरों से एयर कनेक्टिविटी की अनुमति देने का आग्रह किया है.मुख्यमंत्री ने केंद्रीय मंत्री से निकट भविष्य में लागू होने वाली उड़ान 4.1 योजना में बिलासपुर को महानगरों के साथ आरसीएस कनेक्टिविटी की सुविधा देने का आग्रह किया है.
मुख्यमंत्री ने पत्र में लिखा है कि मैं आपके ध्यान में बिलासपुर के साथ दिल्ली, मुंबई और कोलकाता आदि महानगरों की आरसीएस कनेक्टिविटी के मुद्दे को प्रमुखता से लाना चाहूंगा. छत्तीसगढ़ में न्यायधानी बिलासपुर के तौर पर इस शहर का प्रमुख स्थान है. इसलिए इसकी एयर कलेक्टिविटी दूसरे अन्य शहरों से भी करने पर विचार किया जाए.
पढ़ें- सीएम भूपेश बघेल ने केंद्रीय खाद्य मंत्री पीयूष गोयल को लिखा पत्र
एयर कनेक्टिविटी से क्षेत्र का होगा डेवलपमेंट
मुख्यमंत्री ने केंद्रीय विमानन मंत्री को लिखा है, कि बिलासपुर हवाई अड्डे को हाल ही में 3 सीवीएफआर श्रेणी में अपग्रेड किया गया है. राज्य सरकार आरसीएस कनेक्टिविटी के तहत बिलासपुर से दोनों महानगरों के लिए सीधी और चरणों में उड़ानों के लिए गंभीरता से प्रयास कर रही है. इसके लिए समय-समय पर कई पत्राचार और विभिन्न स्तरों पर चर्चाएं की गई हैं.
मुख्यमंत्री ने केंद्रीय मंत्री से इस विषय में नियमों में आवश्यक प्रवर्तन और रियायत देते हुए क्षेत्रीय कनेक्टिविटी योजना के तहत बिलासपुर की महानगरों के लिए एयर कनेक्टिविटी के लिए अनुमति प्रदान करने का आग्रह किया है. मुख्यमंत्री ने पत्र में लिखा है कि मेरा मानना है कि इस पूरे क्षेत्र की आर्थिक प्रगति और जनता को कम लागत वाली हवाई यात्रा की सुविधा उपलब्ध कराने की दृष्टि से MOCA द्वारा इस विषय पर उदारता से विचार करना चाहिए.
पढ़े-ं किसान का बेटा हूं, किसान के लिए लडूंगा: CM भूपेश बघेल
उड़ान योजना में बिलासपुर को जोड़ने आग्रह
मुख्यमंत्री ने पत्र में लिखा है कि मैं आपको आश्वस्त करना चाहूंगा कि राज्य सरकार बिलासपुर की महानगरों से एयर कनेक्टिविटी के लिए जो भी आवश्यक होगा वह करेगी. राज्य सरकार ने अब तक बिलासपुर एयरपोर्ट के विकास के लिए 45 करोड़ रूपए की स्वीकृति दी है. जिसमें से 21 करोड़ रूपए खर्च किए जा चुके हैं. किसी भी आकस्मिकता को पूरा करने के लिए, बिलासपुर हवाई अड्डे के रायपुर हवाई अड्डे के लिए एक वैकल्पिक एयरोड्रम के रूप में भविष्य में विकसित होने की काफी क्षमता और गुंजाइश है. वर्तमान में इस पूरे क्षेत्र में रायपुर हवाई अड्डा अपनी श्रेणी का एकमात्र हवाई अड्डा है. मुख्यमंत्री ने पत्र में लिखा है कि छत्तीसगढ़ राज्य उत्सुकता से इस विषय में आपके समर्थन की प्रतीक्षा कर रहा है.