रायपुर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज दुर्ग और बालोद के विभिन्न कामों का भूमिपूजन और लोकार्पण कर दोनों जिलेवासियों को विकास कार्यों की सौगात दी. मुख्यमंत्री निवास कार्यालय में आज दोपहर 12 बजे से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए इस लोकार्पण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में दोनों जिलों के जनप्रतिनिधि और प्रशासनिक अधिकारी अपने-अपने जिलों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए शामिल हुए.
685 करोड़ के विकास कार्यों की सौगात
सीएम भूपेश बघेल दुर्ग और बालोद जिले को लगभग 685 करोड़ रुपए की लागत के 244 कार्यों की सौगात दी. जिसमें दुर्ग में लगभग 285 करोड़ रुपए की लागत के 57 कार्य और बालोद जिले में 399 करोड़ रुपए की लागत के 187 विभिन्न निर्माण कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास शामिल है. इन कार्यों में शिक्षा, स्वास्थ्य और पेयजल जैसी बुनियादी सुविधाएं और अधोसंरचना विकास के कार्य शामिल हैं.
सीएम बघेल ने रमन सिंह पर कसा तंज - कहा रमन सिंह हैं 'नकली किसान'
सीएम दुर्ग के इन कार्यों का किया भूमिपूजन
मुख्यमंत्री दुर्ग जिले के कार्यक्रम में सड़क चौड़ीकरण एवं उन्नयन कार्य का भूमिपूजन किया, साथ ही मुख्यमंत्री जलजीवन मिशन के तहत पाइपलाइन विस्तार के विभिन्न कार्यों का लोकार्पण-भूमिपूजन किया. वहीं विश्व बैंक कॉलोनी में मिनी स्टेडियम निर्माण, हथखोज ट्रांसपोर्ट नगर में आश्रय स्थल निर्माण और उमदा में सामुदायिक भवन का लोकार्पण भी किया.
बालोद में इन कार्यों का किया भूमिपूजन
सीएम ने बघेल बालोद में आवर्धन जलप्रदाय योजना, एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय, आमापारा के स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल और तांदुला नदी पर निर्मित एनीकट के कार्यों का भूमिपूजन किया. ग्राम पटेली के तांदुला नदी पर निर्मित एनीकट के कार्य प्रमुख रूप से शामिल हैं.
सार्वजनिक नहीं की जा सकती असम चुनाव की रणनीति: छत्तीसगढ़ सीएम
अगले पांच दिन मुख्यमंत्री इन जिलों के कार्यक्रम में होंगे शामिल
- 9 जून को बलौदाबाजार और महासमुंद
- 10 जून को कबीरधाम और गरियाबंद
- 11 जून को राजनांदगांव और धमतरी
- 12 जून को मुंगेली और बेमेतरा
- 13 जून को रायपुर और गौरेला-पेन्ड्रा-मरवाही