ETV Bharat / state

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल रायपुर के जैनम कोविड अस्पताल का करेंगे उद्घाटन - jainam covid hospital in raipur

रायपुर में कोरोना से लड़ने के लिए जैन समाज ने 10 दिनों के अंदर सभी सुविधाओं से लैस जैनम कोविड अस्पताल तैयार करवाया है. जिसका उद्घाटन मुख्यमंत्री भूपेश बघेल वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से करेंगे.

jainam covid hospital
जैनम कोविड अस्पताल
author img

By

Published : May 4, 2021, 1:30 PM IST

Updated : May 4, 2021, 2:52 PM IST

रायपुर : प्रदेश में कोरेना संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है. राजधानी में लगतार संक्रमितों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है. कोरोना काल में बढ़ते मरीजों की मदद के लिए कई सामाजिक संगठन सामने आ रहे हैं. इसी कड़ी में जैन समाज ने कोविड जैनम कोविड अस्पताल तैयार किया है. जिसका मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज वर्चुअल शुभारंभ करेंगे. सीएम बघेल समेत स्वास्थ्यमंत्री टीएस सिंहदेव के साथ कई जनप्रतिनिधि अस्पताल के उद्घाटन कार्यक्रम में वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से जुडे़ंगे.

Jainam covid Hospital
जैनम कोविड अस्पताल

सभी सुविधाओं के साथ 10 दिनों में तैयार किया गया हॉस्पिटल

जैनम कोविड हॉस्पिटल में मरीजों के लिए सभी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी. वेंटीलेटर, ऑक्सीजन बेड, जनरल वार्ड, नॉन एसी शेयर्ड बेड, एसी शेयर्ड बेड, पैथोलॉजी लेब, एम्बुलेंस, भोजन, दवाइयां, अनुभवी डॉक्टरों की टीम और नर्सिंग स्टाफ 24 घंटे सेवाएं उपलब्ध रहेंगी. जैन समाज के सहयोग से मात्र 10 दिनों के भीतर ही जैनम कोविड अस्पताल को तैयार किया गया है. एयरपोर्ट के पास जैनम मानस भवन के नए विंग में शुरू हो रहे इस अस्पताल का उद्घाटन के बाद आज शाम से पंजीयन शुरू हो जाएगा.

भाटापारा में कोरोना मरीजों का मुफ्त इलाज करेंगे प्राइवेट डाॅक्टर

सरगुजा में 120 बेड वाला कोविड हॉस्पिटल तैयार

कोरोना वायरस के संक्रमण से जंग के लिए सरगुजा जिला प्रशासन अब पूरी तरह तैयार है. भविष्य में किसी तरह की दिक्कत न हो इसके लिए अंबिकापुर के रघुनाथ जिला चिकित्सालय को स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव के निर्देश पर कोविड-19 के 120 बिस्तर वाले अस्पताल के रूप में विकसित कर लिया गया है. अस्पताल में मरीजों को ले जाने के लिए अलग दरवाजे हैं, तो वहीं डॉक्टर और स्वास्थ्यकर्मियों के लिए भी अलग-अलग दरवाजे हैं.

डॉक्टरों के रुकने की है व्यवस्था

इसके साथ ही कोई भी डॉक्टर या स्वास्थ्यकर्मी एक बार अस्पताल में दाखिल होने के बाद एक सप्ताह तक अंदर ही रहेगा. इनके रहने की व्यवस्था भी अस्पताल के अंदर ही की गई है. अस्पताल के 20 बिस्तर वाले ICU को भी कोविड मरीजों के लिए आरक्षित कर लिया गया है और अब MCH भवन की ओर 6 से 7 सामान्य मरीजों को ICU सुविधा देने की व्यवस्था की गई है. जरTरत पड़ने पर दूसरे निजी अस्पतालों में भी ICU की व्यवस्था की जाएगी.

रायपुर : प्रदेश में कोरेना संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है. राजधानी में लगतार संक्रमितों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है. कोरोना काल में बढ़ते मरीजों की मदद के लिए कई सामाजिक संगठन सामने आ रहे हैं. इसी कड़ी में जैन समाज ने कोविड जैनम कोविड अस्पताल तैयार किया है. जिसका मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज वर्चुअल शुभारंभ करेंगे. सीएम बघेल समेत स्वास्थ्यमंत्री टीएस सिंहदेव के साथ कई जनप्रतिनिधि अस्पताल के उद्घाटन कार्यक्रम में वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से जुडे़ंगे.

Jainam covid Hospital
जैनम कोविड अस्पताल

सभी सुविधाओं के साथ 10 दिनों में तैयार किया गया हॉस्पिटल

जैनम कोविड हॉस्पिटल में मरीजों के लिए सभी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी. वेंटीलेटर, ऑक्सीजन बेड, जनरल वार्ड, नॉन एसी शेयर्ड बेड, एसी शेयर्ड बेड, पैथोलॉजी लेब, एम्बुलेंस, भोजन, दवाइयां, अनुभवी डॉक्टरों की टीम और नर्सिंग स्टाफ 24 घंटे सेवाएं उपलब्ध रहेंगी. जैन समाज के सहयोग से मात्र 10 दिनों के भीतर ही जैनम कोविड अस्पताल को तैयार किया गया है. एयरपोर्ट के पास जैनम मानस भवन के नए विंग में शुरू हो रहे इस अस्पताल का उद्घाटन के बाद आज शाम से पंजीयन शुरू हो जाएगा.

भाटापारा में कोरोना मरीजों का मुफ्त इलाज करेंगे प्राइवेट डाॅक्टर

सरगुजा में 120 बेड वाला कोविड हॉस्पिटल तैयार

कोरोना वायरस के संक्रमण से जंग के लिए सरगुजा जिला प्रशासन अब पूरी तरह तैयार है. भविष्य में किसी तरह की दिक्कत न हो इसके लिए अंबिकापुर के रघुनाथ जिला चिकित्सालय को स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव के निर्देश पर कोविड-19 के 120 बिस्तर वाले अस्पताल के रूप में विकसित कर लिया गया है. अस्पताल में मरीजों को ले जाने के लिए अलग दरवाजे हैं, तो वहीं डॉक्टर और स्वास्थ्यकर्मियों के लिए भी अलग-अलग दरवाजे हैं.

डॉक्टरों के रुकने की है व्यवस्था

इसके साथ ही कोई भी डॉक्टर या स्वास्थ्यकर्मी एक बार अस्पताल में दाखिल होने के बाद एक सप्ताह तक अंदर ही रहेगा. इनके रहने की व्यवस्था भी अस्पताल के अंदर ही की गई है. अस्पताल के 20 बिस्तर वाले ICU को भी कोविड मरीजों के लिए आरक्षित कर लिया गया है और अब MCH भवन की ओर 6 से 7 सामान्य मरीजों को ICU सुविधा देने की व्यवस्था की गई है. जरTरत पड़ने पर दूसरे निजी अस्पतालों में भी ICU की व्यवस्था की जाएगी.

Last Updated : May 4, 2021, 2:52 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.