रायपुर: राष्ट्रीय आदिवासी डांस फेस्टिवल का रविवार को समापन हुआ. इसके साथ ही अन्य राज्यों और देशों से आए कलाकार भी अपने घर की ओर रवाना हो रहे हैं. प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने ट्वीटर हैंडल पर थाईलैंड से आई टीम का एक वीडियो शेयर किया है.
-
अपनत्व भाव से भरा यह वीडियो ज़रूर देखें।#CGTribalFest2019 से वापस जाते वक़्त थाईलैंड की टीम ने छत्तीसगढ़ को अपना "दूसरा घर" कहा है।
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) December 30, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
हम सब आपके उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं और आशा करते हैं कि आप जल्द ही दोबारा छत्तीसगढ़ आएँगे।
We will miss you too. pic.twitter.com/OYj7oT4bE1
">अपनत्व भाव से भरा यह वीडियो ज़रूर देखें।#CGTribalFest2019 से वापस जाते वक़्त थाईलैंड की टीम ने छत्तीसगढ़ को अपना "दूसरा घर" कहा है।
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) December 30, 2019
हम सब आपके उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं और आशा करते हैं कि आप जल्द ही दोबारा छत्तीसगढ़ आएँगे।
We will miss you too. pic.twitter.com/OYj7oT4bE1अपनत्व भाव से भरा यह वीडियो ज़रूर देखें।#CGTribalFest2019 से वापस जाते वक़्त थाईलैंड की टीम ने छत्तीसगढ़ को अपना "दूसरा घर" कहा है।
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) December 30, 2019
हम सब आपके उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं और आशा करते हैं कि आप जल्द ही दोबारा छत्तीसगढ़ आएँगे।
We will miss you too. pic.twitter.com/OYj7oT4bE1
यह वीडियो थाईलैंड के कलाकारों के घर वापसी से ठीक पहले का है. भूपेश बघेल ने वीडियो के साथ लिखा है कि आयोजन से वापस जाते वक्त थाईलैंड की टीम ने छत्तीसगढ़ को अपना दूसरा घर कहा है. साथ ही लिखा है कि हम सब आपके उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं और आशा करते हैं कि आप जल्द ही दोबारा छत्तीसगढ़ आएंगे. अंत में अंग्रेजी में लिखा है कि "we will miss you too".
दरअसल जो वीडियो भूपेश बघेल ने शेयर की है. उसमें थाइलैंड का एक कलाकार छत्तीसगढ़ का आभार जताते हुए प्रदेश की तारीफ कर रहा है. साथ ही इन पलों को याद करने की बात कह रहा है. कलाकार ने वीडियो मे प्रदेश के लोगों से थाइलैंड आने की गुजारिश की है.