रायपुर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज दिल्ली दौरे पर रहेंगे. सीएम भूपेश बघेल दोपहर 2.00 बजे रायपुर के माना स्थित स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए रवाना होंगे. शाम 4 बजे वे पार्टी के नेताओं से मुलाकात करेंगे. इस दौरान कई अहम मुद्दों पर चर्चा होने के आसार हैं.
जानकारी के मुताबिक, सीएम भूपेश बघेल दिल्ली पहुंचने के बाद शाम 4 बजे कार से छत्तीसगढ़ सदन के लिए रवाना होंगे. यहां वे सीनियर लीडर्स से छत्तीसगढ़ में सरकार के कामकाज को लेकर चर्चा करेंगे.
पढ़ें: सीएम भूपेश बघेल का आज सुकमा दौरा
सीएम भूपेश बघेल ताबड़तोड़ दौरा कर रहे हैं. हाल ही में सीएम सुकमा जिले के दौरे पर गए हुए थे. यहां उन्होंने सुकमा में स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल का लोकार्पण किया. इसके अलावा 3 और 4 जनवरी को सीएम बघेल बिलासपुर दौरे पर थे. यहां उन्होंने जिलेवासियों को करोड़ों की सौगात दी, साथ ही कई विकासकार्यों का लोकार्पण किया.