रायपुर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दिल्ली चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधा है. दिल्ली रवाना होने से पहले पत्रकारों से चर्चा के दौरान सीएम ने भाजपा पर जमकर निशाना साधा है.
भूपेश ने कहा कि 'भारतीय जनता पार्टी कोशिश कर रही है कि चुनाव हिंदू-मुसलमान पर केंद्रित हो जाए. लेकिन देश की जनता इन्हें अच्छी तरह से जान चुकी है, पहचान चुकी है और बार-बार इनके भ्रम में नहीं आएगी'.
मेरी भी ड्यूटी लगी है: सीएम
सीएम ने दिल्ली चुनाव को लेकर कहा कि 'दिल्ली का चुनाव चरम पर है. सभी पार्टियों ने अपनी ताकत झोंक दी है.' उन्होंने कहा कि 'आज दिल्ली में राहुल जी और प्रियंका की सभा है. मेरी भी ड्यूटी लगी है, मैं भी जा रहा हूं.'