रायपुर: रेल मंत्री पीयूष गोयल के ट्रेन के लिए परमिशन नहीं दिए जाने के आरोप पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पलटवार किया है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने लगातार 3 ट्वीट कर रेल मंत्री पीयूष गोयल के आरोपों को नकारते हुए लिखा, 'छत्तीसगढ़ की ओर से 30 ट्रेनों की अनुमति मांगी गई है और हमें अब तक सिर्फ 14 ट्रेन मिली हैं. ट्रेनों के लिए हम करीब 1.17 करोड़ रुपये का भुगतान भी रेलवे को कर चुके हैं. रेलवे या किसी राज्य की ओर से कोई प्रस्ताव हमारे पास लंबित नहीं है. केंद्रीय रेल मंत्री जी आपका बयान तथ्यहीन और आधारहीन है'.
-
छत्तीसगढ़ की ओर से 30 ट्रेनों की अनुमति मांगी गई है और हमें अब तक सिर्फ़ 14 मिली हैं।
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) May 15, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
ट्रेनों के लिए हम क़रीब 1.17 करोड़ का भुगतान भी रेलवे को कर चुके हैं।
रेलवे या किसी राज्य की ओर से कोई प्रस्ताव हमारे पास लंबित नहीं है।
केंद्रीय रेल मंत्री जी आपका बयान तथ्यहीन और आधारहीन है। https://t.co/xrLNIDuM2a pic.twitter.com/hDJbDSu6VJ
">छत्तीसगढ़ की ओर से 30 ट्रेनों की अनुमति मांगी गई है और हमें अब तक सिर्फ़ 14 मिली हैं।
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) May 15, 2020
ट्रेनों के लिए हम क़रीब 1.17 करोड़ का भुगतान भी रेलवे को कर चुके हैं।
रेलवे या किसी राज्य की ओर से कोई प्रस्ताव हमारे पास लंबित नहीं है।
केंद्रीय रेल मंत्री जी आपका बयान तथ्यहीन और आधारहीन है। https://t.co/xrLNIDuM2a pic.twitter.com/hDJbDSu6VJछत्तीसगढ़ की ओर से 30 ट्रेनों की अनुमति मांगी गई है और हमें अब तक सिर्फ़ 14 मिली हैं।
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) May 15, 2020
ट्रेनों के लिए हम क़रीब 1.17 करोड़ का भुगतान भी रेलवे को कर चुके हैं।
रेलवे या किसी राज्य की ओर से कोई प्रस्ताव हमारे पास लंबित नहीं है।
केंद्रीय रेल मंत्री जी आपका बयान तथ्यहीन और आधारहीन है। https://t.co/xrLNIDuM2a pic.twitter.com/hDJbDSu6VJ
भूपेश बघेल ने कहा कि, कोरोना महामारी से आज पूरा जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. सबसे ज्यादा परेशानी यदि किसी वर्ग को उठानी पड़ रही है तो वह है मजदूर जहां मजदूर अलग-अलग राज्यों में फंसे हैं और वहां से आने के लिए उनको किसी प्रकार की सुविधा नहीं मिल रही है. तो वे वहीं से पैदल चलते आ रहे हैं.
सोनिया गांधी के निर्देश पर किराया चुकाया
भूपेश बघेल ने किया अगले ट्वीट में कहा कि, 'इन ट्रेनों के आने के बाद हम बचे हुए श्रमिकों का हिसाब लगाकर जरुरत के हिसाब से और ट्रेनों की अनुमति मांगेंगे. अनियोजित लॉकडाउन की वजह से ही श्रमिक मुसीबत में फंसे. फिर उनसे टिकट के पैसे मांगे गए. उन्होने लिखा कि, सोनिया गांधी जी के निर्देश पर हम मज़दूरों का किराया चुका रहे हैं'.
-
इन ट्रेनों के आने के बाद हम बचे हुए श्रमिकों का हिसाब लगाकर ज़रुरत के हिसाब से और ट्रेनों की अनुमति मांगेंगे।
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) May 15, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
अनियोजित लॉक-डाउन की वजह से ही श्रमिक मुसीबत में फंसे। फिर उनसे टिकट के पैसे मांगे गए।
माननीय श्रीमती सोनिया गांधी जी के निर्देश पर हम मज़दूरों का किराया चुका रहे हैं।
">इन ट्रेनों के आने के बाद हम बचे हुए श्रमिकों का हिसाब लगाकर ज़रुरत के हिसाब से और ट्रेनों की अनुमति मांगेंगे।
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) May 15, 2020
अनियोजित लॉक-डाउन की वजह से ही श्रमिक मुसीबत में फंसे। फिर उनसे टिकट के पैसे मांगे गए।
माननीय श्रीमती सोनिया गांधी जी के निर्देश पर हम मज़दूरों का किराया चुका रहे हैं।इन ट्रेनों के आने के बाद हम बचे हुए श्रमिकों का हिसाब लगाकर ज़रुरत के हिसाब से और ट्रेनों की अनुमति मांगेंगे।
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) May 15, 2020
अनियोजित लॉक-डाउन की वजह से ही श्रमिक मुसीबत में फंसे। फिर उनसे टिकट के पैसे मांगे गए।
माननीय श्रीमती सोनिया गांधी जी के निर्देश पर हम मज़दूरों का किराया चुका रहे हैं।
राज्यों पर दोष मढ़ना ठीक नहीं
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि 'अब आप सार्वजनिक रूप से गलत बयान दे रहे हैं. मजदूर जो कष्ट और पीड़ा झेल रहे हैं, उसके लिए उत्तरदायी राज्य नहीं हैं. राज्यों पर दोष मढ़ना ठीक नहीं'.
-
अब आप सार्वजनिक रूप से ग़लत बयान दे रहे हैं।
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) May 15, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
मज़दूर जो कष्ट और पीड़ा झेल रहे हैं उसके लिए उत्तरदायित्व राज्य नहीं हैं।
राज्यों पर दोष मढ़ना ठीक नहीं।
">अब आप सार्वजनिक रूप से ग़लत बयान दे रहे हैं।
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) May 15, 2020
मज़दूर जो कष्ट और पीड़ा झेल रहे हैं उसके लिए उत्तरदायित्व राज्य नहीं हैं।
राज्यों पर दोष मढ़ना ठीक नहीं।अब आप सार्वजनिक रूप से ग़लत बयान दे रहे हैं।
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) May 15, 2020
मज़दूर जो कष्ट और पीड़ा झेल रहे हैं उसके लिए उत्तरदायित्व राज्य नहीं हैं।
राज्यों पर दोष मढ़ना ठीक नहीं।
पढे़ं - छत्तीसगढ़ पर रेल मंत्री का आरोप, 'ट्रेन चलाने की अनुमति नहीं दे रही भूपेश सरकार'
पीयूष गोयल ने लगाया था आरोप
बता दें रेल मंत्री पीयूष गोयल ने बघेल सरकार पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा था कि, रेलवे रोजाना 300 श्रमिक स्पेशल ट्रेनों को चलाने को तैयार है, लेकिन छत्तीसगढ़ सरकार से ट्रेन चलाने की अनुमति नहीं दी जा रही. इसके बाद छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने रेल मंत्री के बयान पर पलटवार किया.