रायपुर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रदेशवासियों से लॉकडाउन में मिली छूट के दौरान सावधानी बरतने की अपील की है. सीएम भूपेश बघेल ने कहा है कि सभी ने बहुत मुश्किलें झेलकर कोरोना की दूसरी लहर को नियंत्रित किया है. उन्होंने तीसरी लहर की आशंका को देखते हुए सभी से सावधानी और कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करने की अपील की है. सीएम ने कहा है कि दूसरी लहर ने प्रदेश को बहुत बड़ा आर्थिक नुकसान पहुंचाया है. इसके साथ ही बहुत से करीबियों को भी अपनों से छीन लिया है, ऐसे में किसी ङी तरह की लापरवाही फिर से भारी पड़ सकती है.
सीएम ने सभी के प्रयासों का सराहना की
सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि सभी के प्रयासों से कोरोना संक्रमण की दर में कमी आई है. कोरोना संक्रमण दर घटकर अब 30 प्रतिशत से 9 प्रतिशत तक पहुंच गया है. उन्होंने कहा कि कोरोना की स्थिति में तेजी से हो रहे सुधार को देखते हुए राज्य शासन ने लॉकडाउन के प्रतिबंधों में थोड़ी छूट दी है. यह छूट जनसामान्य की मुश्किलों को थोड़ा आसान करने के लिए दी गई है. इस दौरान सभी को सावधानियों के साथ काम करना जरूरी है.
सीएम भूपेश बघेल ने पीएम मोदी से छत्तीसगढ़ में कोरोना के हालात पर की चर्चा
मुख्यमंत्री ने कोरोना गाइडलाइन का पालन करने की अपील की
मुख्यमंत्री ने कहा है कि लॉकडाउन 5.0 में मिली छूट के दौरान भी बहुत सावधानी बरतने की आवश्यकता है. मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग, सैनेटाइजिंग का पालन करते रहना होगा, नहीं तो निकट भविष्य में सभी को और भी बड़ा नुकसान उठाना पड़ सकता है. इस दौरान मुख्यमंत्री ने लोगों से अपील की है कि कोरोना महामारी से बचाव के लिए अपनी बारी आने पर टीका जरूर लगवाएं. जिन लोगों को टीके का पहला डोज लग गया है, वो निर्धारित समय अवधि के बाद वैक्सीन की दूसरी डोज अवश्य लगवाएं. उन्होंने कहा कि नियमों का पालन करके ही इस महामारी पर विजय पाया जा सकता है.