रायपुर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दिल्ली में हुई आगजनी की घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया है. सीएम ने इस घटना में मृतकों के परिजनों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए घायलों के जल्द स्वास्थ्य लाभ की कामना की है.
पढ़ें- राजधानी में गूंजी मांदर के थाप पर छत्तीसगढ़ी लोकगीतों की धुन
दिल्ली में आगजनी की दुर्घटना
दिल्ली के अनाज मंडी के रानी झांसी रोड में आज सुबह एक घर में आग लग गई. मौके से 50 से ज्यादा लोगों को बचाया गया. आग बुझाने के लिए 30 फायर टेंडर मौके पर पहुंचे. जानकारी के मुताबिक इमरातों में पैकेजिंग और बैग बनाने का काम चलता था. घटनास्थल पर एनडीआरएफ की टीम भी रेस्क्यू कर रही है. दिल्ली पुलिस के बयान के मुताबिक अगलगी की घटना में 43 लोगों की मौत हुई है.