ETV Bharat / state

सीएम का बीजेपी पर ट्वीटर वार, 'गोडसे जी' कहने पर घेरा - latest raipur news

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने 'गोडसे जी' कहने पर ट्वीट कर भाजपा पर हमला किया है.

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भाजपा पर हमला किया
author img

By

Published : Oct 4, 2019, 9:59 AM IST

रायपुरः प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने गोडसे को लेकर भाजपा पर एक बार फिर हमला किया है. उन्होंने ट्वीट कर बीजेपी नेताओं पर तंज कसा. उन्होंने बीजेपी पर महात्मा गांधी को लेकर झूठी श्रद्धा दिखाने और भीतर से गोडसे का समर्थन करने का आरोप लगाया.

  • छल, कपट, कायरता जिनके मन में हो वो सामने आ ही जाती है।

    छलपूर्वक, कायरता से बापू के सीने में गोली मारने वाले गोडसे को आज उन्होंने फिर 'गोडसे जी' कहकर बापू की आत्मा पर पुनः प्रहार किया है।

    कल जो गाँधी जी के सिद्धांतों पर चलने का ढोंग कर रहे थे, आज उनका नकाब उतर गया।

    हे राम!

    — Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) October 3, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

सीएम ने ट्वीट किया कि, छलपूर्वक, कायरता से बापू के सीने में गोली मारने वाले गोडसे को आज उन्होंने फिर 'गोडसे जी' कहकर बापू की आत्मा पर पुनः प्रहार किया है. कल जो गांधी जी के सिद्धांतों पर चलने का ढोंग कर रहे थे, आज उनका नकाब उतर गया.
हे राम!

रायपुरः प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने गोडसे को लेकर भाजपा पर एक बार फिर हमला किया है. उन्होंने ट्वीट कर बीजेपी नेताओं पर तंज कसा. उन्होंने बीजेपी पर महात्मा गांधी को लेकर झूठी श्रद्धा दिखाने और भीतर से गोडसे का समर्थन करने का आरोप लगाया.

  • छल, कपट, कायरता जिनके मन में हो वो सामने आ ही जाती है।

    छलपूर्वक, कायरता से बापू के सीने में गोली मारने वाले गोडसे को आज उन्होंने फिर 'गोडसे जी' कहकर बापू की आत्मा पर पुनः प्रहार किया है।

    कल जो गाँधी जी के सिद्धांतों पर चलने का ढोंग कर रहे थे, आज उनका नकाब उतर गया।

    हे राम!

    — Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) October 3, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

सीएम ने ट्वीट किया कि, छलपूर्वक, कायरता से बापू के सीने में गोली मारने वाले गोडसे को आज उन्होंने फिर 'गोडसे जी' कहकर बापू की आत्मा पर पुनः प्रहार किया है. कल जो गांधी जी के सिद्धांतों पर चलने का ढोंग कर रहे थे, आज उनका नकाब उतर गया.
हे राम!

Intro:रायपुर

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने गोडसे जी कहने पर ट्वीट कर भाजपा पर फिर किया हमला,

लिखा- छल, कपट, कायरता जिनके मन में हो वो सामने आ ही जाती है।

छलपूर्वक, कायरता से बापू के सीने में गोली मारने वाले गोडसे को आज उन्होंने फिर 'गोडसे जी' कहकर बापू की आत्मा पर पुनः प्रहार किया है।

कल जो गाँधी जी के सिद्धांतों पर चलने का ढोंग कर रहे थे, आज उनका नकाब उतर गया।

हे राम!Body:No Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.