ETV Bharat / state

Chhattisgarhi love of Tanzanian artists : तंजानिया के कलाकार किली और नीमा का छत्तीसगढ़ी अंदाज हुआ हिट

मोहिनी खावा के जोड़ी, जियारा जलावे रे आघुपिछु घुमु तोर रहा नहीं जाए रे. इस छत्तीसगढ़ी सॉन्ग को सुनने के बाद हर कोई इसका दीवाना हो उठता है.इस गाने की लोकप्रियता छत्तीसगढ़ में लोगों के सिर चढ़कर बोल रही है.लेकिन अब देश से बाहर यानी विदेश में भी इस गाने के लोग कायल होने लगे हैं. हाल ही में तंजानियन डांसर किली पाउल और उनकी बहन नीमा पॉल ने इस गाने पर रील बनाकर अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट किया है.वीडियो पोस्ट होते ही अब ये तेजी से वायरल हो रहा है.

Chhattisgarhi love of Tanzanian artists
सोशल मीडिया में किली और नीमा पॉल का जलवा
author img

By

Published : Jan 14, 2023, 5:19 PM IST

Updated : Jan 14, 2023, 5:47 PM IST

रायपुर : किली और नीमा, हिंदी के साथ साथ भारत की क्षेत्रीय भाषाओं के गानों पर रील बनाकर फेमस हुए हैं. ये दोनों वीडियो क्रिएटर हैं और सिर्फ छत्तीसगढ़ी सॉन्ग ही नहीं बॉलीवुड के भी कई सॉन्ग की लीपसिंग कर गाने में डांस करते हुए रील्स बनाते हैं. दोनों भाई बहन के एक्सप्रेशन और डांस स्टेप्स भी इतने बेहतर है कि फॉलोवर्स मिलियन्स में हैं. इनकी लीपसिंग देखकर कोई भी व्यक्ति हैरान हो जाता है कि किसी भी भाषा को अच्छे से जाने बिना ये दोनों के लिए क्यों मुमकिन है. किली पॉल और नीमा पॉल को भारतीय परंपरा से खास लगाव है.

Indian Embassy gave honor in Tanzania
भारतीय दूतावास ने तंजानिया में दिया था सम्मान

दोनों भाई बहनों को मिल चुका है सम्मान : कुछ समय पूर्व इन्होंने भारत का राष्ट्रगान 'जन-गण मन' भी गाया था. साथ ही लता मंगेशकर को भारतीय गाना गाकर श्रद्धांजलि भी दी थी. यहां तक की प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने कार्यक्रम मन की बात में इन्हें संबोधित किया और कहा था कि 'यह भारतीय संगीत की खूबसूरती है कि वह देश विदेश तक चर्चा में रहते हैं. तंजानिया के भाई बहन की जोड़ी भारतीय गानों पर बड़ी मेहनत से लिपसिंग करती हैं'.इन के माध्यम से भारतीय संगीत अफ्रीकी देशों में भी खूब फेमस हो रहा है. किली पॉल और नीमा को तंजानिया देश में भारतीय दूतावास ने 2022 में ही सम्मान दिया था.यह सम्मान इनके भारतीय संगीत को लेकर लगाव और प्रेम के चलते दिया गया.

ये भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ में स्वरा भास्कर करेंगी वेब सीरीज शूट

कब आया था मोहनी सॉन्ग :बात की जाए मोहनी सांग की तो ये गाना 11 जनवरी 2022 में यू-ट्यूब और प्राइवेट संगीत कंपनी में रिलीज किया गया था. इस गाने को पूजा शर्मा और दीपक साहू नाम के कलाकारों पर फिल्माया गया. वहीं मोनिका वर्मा और तोषान्त कुमार ने अपने बोल दिए थे. बता दें राजधानी रायपुर में भी हर वीडियो क्रिएटर ने अपने एकाउंट में इस गाने में रील्स बनाकर पोस्ट किया था.जिसके बाद देखते ही देखते ये गाना पूरे छत्तीसगढ़ समेत देश में फेमस हुआ.अब एक बार फिर इस गाने ने देश से बाहर सुर्खियां बटोरी हैं.

रायपुर : किली और नीमा, हिंदी के साथ साथ भारत की क्षेत्रीय भाषाओं के गानों पर रील बनाकर फेमस हुए हैं. ये दोनों वीडियो क्रिएटर हैं और सिर्फ छत्तीसगढ़ी सॉन्ग ही नहीं बॉलीवुड के भी कई सॉन्ग की लीपसिंग कर गाने में डांस करते हुए रील्स बनाते हैं. दोनों भाई बहन के एक्सप्रेशन और डांस स्टेप्स भी इतने बेहतर है कि फॉलोवर्स मिलियन्स में हैं. इनकी लीपसिंग देखकर कोई भी व्यक्ति हैरान हो जाता है कि किसी भी भाषा को अच्छे से जाने बिना ये दोनों के लिए क्यों मुमकिन है. किली पॉल और नीमा पॉल को भारतीय परंपरा से खास लगाव है.

Indian Embassy gave honor in Tanzania
भारतीय दूतावास ने तंजानिया में दिया था सम्मान

दोनों भाई बहनों को मिल चुका है सम्मान : कुछ समय पूर्व इन्होंने भारत का राष्ट्रगान 'जन-गण मन' भी गाया था. साथ ही लता मंगेशकर को भारतीय गाना गाकर श्रद्धांजलि भी दी थी. यहां तक की प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने कार्यक्रम मन की बात में इन्हें संबोधित किया और कहा था कि 'यह भारतीय संगीत की खूबसूरती है कि वह देश विदेश तक चर्चा में रहते हैं. तंजानिया के भाई बहन की जोड़ी भारतीय गानों पर बड़ी मेहनत से लिपसिंग करती हैं'.इन के माध्यम से भारतीय संगीत अफ्रीकी देशों में भी खूब फेमस हो रहा है. किली पॉल और नीमा को तंजानिया देश में भारतीय दूतावास ने 2022 में ही सम्मान दिया था.यह सम्मान इनके भारतीय संगीत को लेकर लगाव और प्रेम के चलते दिया गया.

ये भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ में स्वरा भास्कर करेंगी वेब सीरीज शूट

कब आया था मोहनी सॉन्ग :बात की जाए मोहनी सांग की तो ये गाना 11 जनवरी 2022 में यू-ट्यूब और प्राइवेट संगीत कंपनी में रिलीज किया गया था. इस गाने को पूजा शर्मा और दीपक साहू नाम के कलाकारों पर फिल्माया गया. वहीं मोनिका वर्मा और तोषान्त कुमार ने अपने बोल दिए थे. बता दें राजधानी रायपुर में भी हर वीडियो क्रिएटर ने अपने एकाउंट में इस गाने में रील्स बनाकर पोस्ट किया था.जिसके बाद देखते ही देखते ये गाना पूरे छत्तीसगढ़ समेत देश में फेमस हुआ.अब एक बार फिर इस गाने ने देश से बाहर सुर्खियां बटोरी हैं.

Last Updated : Jan 14, 2023, 5:47 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.