रायपुर : छत्तीसगढ़ी वरिष्ठ लोक कलाकारों की अनदेखी और अनादर के खिलाफ छत्तीसगढ़ लोक कलाकार संघ ने 4 सूत्रीय मांगों को लेकर धरना दिया है. ये धरना राजधानी के बूढ़ा तालाब धरना स्थल पर दिया गया. धरना देने के बाद लोक कलाकारों ने मुख्यमंत्री संस्कृति मंत्री और राज्यपाल के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा.
लोक कलाकारों ने दो दिवसीय धरना प्रदर्शन दिया. कलाकारों का कहना है कि वे अपनी संस्कृति से जुड़े हैं और निस्वार्थ भाव से लोक संस्कृति के लिए कार्य कर रहे हैं. कला का प्रदर्शन सिर्फ प्रदेश में नहीं बल्कि देश और विदेशों में भी जाकर कर रहे हैं. उनका कहना है 'उन्होंने अपनी कला का प्रदर्शन कर राज्य का नाम रोशन किया है. लेकिन संस्कृति विभाग की ओर से पक्षपातपूर्ण रवैए से त्रस्त और अपमानित हो रहे हैं'.
लोक कलाकारों की 4 सूत्री/ मांग
- दाऊ मंदराजी पुरस्कार हेतु छत्तीसगढ़ी प्रोग्राम सलेक्शन कमेटी में वरिष्ठ कलाकारों को प्राथमिकता मिले.
- वरिष्ठ कलाकारों का मासिक आर्थिक सहायता राशि (पेंशन) एवं कलाकार कल्याण कोष कमेटी के जूरी में 70% वरिष्ठ लोक कलाकारों की सहभागिता हो.
- लोक कलाकारों के उपचार हेतु ठहरने के लिए अलग से व्यवस्था की जाए.
- लोक कला मंडलियों को समान अवसर प्रदान करने हेतु एक मंडली को वर्षभर मे कितने प्रोग्राम दिए जाएंगे उसका मापदंड तय किया जाए.