रायपुर: छतीसगढ़ी के मशहूर कवि मीर अली मीर कोरोना संक्रमण से जंग जीत कर घर वापस आ गए हैं. कोरोना संक्रमण के बाद 13 अप्रैल से उनका इलाज रायपुर के निजी अस्पताल में चल रहा था.
'पॉजिटिविटी ने कोरोना को दी मात'
मीर अली मीर के अस्पताल में भर्ती होने के बाद मुख्यमंत्री ने खुद वीडियो कॉल करके उनसे बात की और उनका हालचाल जाना था. मीर अली मीर ने बताया कि कमजोरी के साथ उनका ऑक्सीजन लेवल डाउन हो गया था. हालांकि इस दौरान वे पॉजिटिव रहते थे और अपने परिवार वालों से वीडियो कॉल पर बात करते थे. मीर अली मीर ने कहा कि पॉजिटिविटी के कारण ही वे वापस अपने घर लौट सके हैं.
अस्पताल में कोरोना मरीजों को सुनाते थे कविताएं
मीर अली मीर की बेटी आमना ने बताया कि अस्पताल में इलाज के दौरान जब उनसे पूछा जाता था कि वे कब घर वापस आ रहे हैं, तो वह मुस्कुरा दिया करते थे और जल्द ही घर वापस आने की बात करते थे. अस्पताल में रहने के दौरान वे आसपास के मरीजों को अपनी कविताओं के वीडियो दिखाकर मोटिवेट किया करते थे. इसी पॉजिटिविटी के कारण वे घर वापस लौटे हैं. फिलहाल मीर अली मीर होम आइसोलेशन में रहेंगे और लगातार डॉक्टर से संपर्क में बने रहेंगे.
छत्तीसगढ़ में गुरुवार को मिले 16750 नए कोरोना मरीज
प्रदेश में कोरोना
छत्तीसगढ़ में कोरोना से हालात बिगड़ते जा रहे हैं. प्रदेश में कोरोना से मरने वाले लोगों की संख्या दिन-ब-दिन नया रिकॉर्ड बना रही है. गुरुवार को प्रदेश में रिकॉर्ड 197 लोगों की मौत कोरोना संक्रमण से हुई है और 16,750 नए मरीज मिले हैं. गुरुवार को एक्टिव केस की संख्या 1,21,555 पहुंच गई है. प्रदेश में कोरोना संक्रमण से होने वाली मौत के आंकड़े थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. पिछले एक हफ्ते से प्रदेश में हर रोज करीब 150 से ज्यादा लोगों की मौत हो रही है. छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण की तेज रफ्तार की वजह से प्रदेश के 28 जिलों में टोटल लॉकडाउन लगाया गया है.