रायपुर: मल्टीप्लेक्स में छत्तीसगढ़ी फिल्म लगाने को लेकर आज छत्तीसगढ़ फिल्म संगठन ने जोरदार प्रदर्शन किया है. संगठन के सदस्यों ने राजधानी के कई मल्टीप्लेक्स में शो के दौरान प्रदर्शन करते हुए जमकर नारेबाजी की थी. जिसके बाद पुलिस ने प्रदर्शन कर लोक कलाकारों को गिरफ्तार कर लिया और सभी को सेंट्रल जेल परिसर ले जाया गया था.
संस्कृति मंत्री ताम्रध्वज साहू से की मुलाकात
सेंट्रल जेल से लोक कलाकारों को संस्कृति मंत्री ताम्रध्वज साहू के निवास लाया गया. जहां संस्कृति मंत्री ताम्रध्वज साहू ने सभी से मुलाकात की और उनकी मांगों को लेकर जल्द हल निकालने का आश्वासन दिया.
गुरुवार को होगी बैठक
चर्चा के बाद संस्कृति मंत्री ताम्रध्वज साहू ने आश्वासन दिया कि उनकी मांगों पर विचार किया जाएगा. इसके लिए संस्कृति मंत्री ने गुरुवार को एक महत्वपूर्ण बैठक बुलाई है. इसमें फिल्म निर्माता, कलाकार सहित फिल्म से जुड़े सभी वर्गों से मुलाकात कर चर्चा की जाएगी और आगामी दिनों में किस तरह से इस पर काम किया जाए, उसपर रणनीति बनाई जाएगी.
छत्तीसगढ़ी फिल्मों को मिले मल्टीप्लेक्स में जगह
छत्तीसगढ़ी फिल्म संगठन के सदस्यों का कहना है कि उनकी फिल्मों को मल्टीप्लेक्स में नहीं लगाया जाता है और न ही छत्तीसगढ़ी फिल्म को महत्व दिया जाता है. यही वजह है कि मंत्री से मुलाकात कर अपनी बातें रखी हैं. वहीं पुलिस ने बताया कि संगठन के सदस्यों ने प्रदर्शन किया. इसके लिए उन्हें गिरफ्तार किया गया है. हालांकि मंत्री से मुलाकात के बाद सभी कलाकारों को बिना शर्त रिहा कर दिया गया है.