रायपुर: chhattisgarh youth congress राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा पर है. इस सिलसिले में छत्तीसगढ़ में कांग्रेस युवा मोर्चा 21 नवंबर को भारत जोड़ो युवा संकल्प समारोह का आयोजन कर रही है. कांग्रेस युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा ने इसकी जानकारी दी है. राजीव भवन में युवा कांग्रेस की तरफ से प्रेस कॉन्फ्रेंस की गई थी. आकाश शर्मा ने बताया कि "प्रदेश युवा कांग्रेस के द्वारा भी राहुल गांधी की पदयात्रा के लिए 10 लोगों का नाम मांगा गया है. चर्चा के बाद उन 10 लोगों के नाम जारी किए जाएंगे. साथ ही आज इस पत्रकारवार्ता के दौरान युवा संकल्प समारोह का एक पोस्टर भी जारी किया गया"youth resolution ceremony poster launched
राहुल गांधी मोदी सरकार की नाकामी जनता तक पहुंचा रहे: आकाश शर्मा ने बताया कि" भारत जोड़ो यात्रा देश के लोगों को एक साथ जोड़ने के लिए निकाली गई है. इस यात्रा के जरिए राहुल गांधी मोदी सरकार की विफलताओं को लोगों तक पहुंचा रहे हैं. बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी और राजनीतिक केंद्रीकरण का मुद्दा राहुल गांधी लोगों को बता रहे हैं. इसी क्रम में युवा कांग्रेस द्वारा 12 नवंबर से विधानसभा स्तरीय भारत जोड़ो यात्रा का शुभारंभ किया जा चुका है. वही अब 21 नवंबर को भारत जोड़ो युवा संकल्प समारोह का आयोजन रायपुर में किया जा रहा है. इस कार्यक्रम में युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष बीवी श्रीनिवास और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी उपस्थित रहेंगे"
ये भी पढ़ें: महासमुंद में कांग्रेस की नफरत छोड़ो भारत जोड़ो यात्रा
समारोह के लिए सोशल मीडिया पर कैंपेन: युवा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा ने बताया कि " भारत जोड़ो युवा संकल्प समारोह को सोशल मीडिया पर प्रमोट किया जाएगा. यहां 21 नवंबर को हैशटैग Bharatjodoyuvsankalpsamarohcg पर एक लाख से ज्यादा ट्वीट करने का लक्ष्य हमने रखा है. 19 से नवंबर को जिला स्तरीय बाइक रैली निकाली जाएगी जिसमें 21 नवंबर को रायपुर चलो भारत जोड़ो के नारे के साथ शहरभर में यह रैली घूमेगी"