रायपुर: राजधानी रायपुर समेत प्रदेश के दूसरे शहरों में चक्रवात और द्रोणिका के असर के कारण अधिकतम तापमान में विशेष परिवर्तन देखने को नहीं मिल रहा है. अधिकांश शहरों में अधिकतम तापमान 40 से 41 डिग्री के आसपास बना हुआ है. अधिकतम तापमान में कमी आने के कारण गर्मी की तपिश से लोगों को राहत नहीं है. राजधानी में सुबह और शाम के समय गर्मी का एहसास कम हो रहा है. बुधवार की शाम को राजधानी में कुछ देर तक तेज हवाएं और हल्की बूंदाबांदी भी देखने को मिली थी.
यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में मानसून की दस्तक जल्द!
प्रदेश का मौसम पूर्वानुमान: मौसम वैज्ञानिक एचपी चंद्रा ने बताया कि एक उत्तर दक्षिण द्रोणिका मध्य मध्य प्रदेश से अंदरूनी तमिलनाडु तक 0.9 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है. एक पूरब पश्चिम द्रोणिका उत्तर पश्चिम राजस्थान से पश्चिम असम तक 0.9 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है. जिसके प्रभाव से गुरुवार को प्रदेश के एक-दो स्थानों पर हल्की वर्षा होने अथवा गरज चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है. इस दौरान प्रदेश के एक-दो स्थानों पर गरज चमक के साथ अंधड़ चलने की भी संभावना है. मौसम विभाग ने बताया कि इस दौरान अधिकतम तापमान में गिरावट का दौर जारी रहने की संभावना है.
प्रदेश के शहरों के तापमान: बुधवार को रायपुर का अधिकतम तापमान 41.3 डिग्री न्यूनतम तापमान 29.4 डिग्री, रायपुर के माना एयरपोर्ट पर अधिकतम तापमान 41.3 डिग्री न्यूनतम तापमान 28.8 डिग्री, बिलासपुर का अधिकतम तापमान 41.4 डिग्री न्यूनतम तापमान 29 डिग्री पेंड्रा रोड का अधिकतम तापमान 38.7 डिग्री, न्यूनतम तापमान 24.8 डिग्री अंबिकापुर का अधिकतम तापमान 41 डिग्री न्यूनतम तापमान 28.4, जगदलपुर का अधिकतम तापमान 35.5 डिग्री न्यूनतम तापमान 23.6 डिग्री, दुर्ग का अधिकतम तापमान 40.4 डिग्री न्यूनतम तापमान 26.8 डिग्री, राजनादगांव का अधिकतम तापमान 40.6 डिग्री न्यूनतम तापमान 29.6 डिग्री दर्ज किया गया है.
अधिकतम तापमान में गिरावट गर्मी से मिली राहत: पिछले कुछ दिनों से प्रदेश के अधिकांश शहरों में अधिकतम तापमान में विशेष परिवर्तन नहीं होने के कारण लोगों को गर्मी से राहत मिली है. पिछले 10 दिनों में प्रदेश के अधिकांश शहरों में 3 से 4 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई है. जिसके कारण गर्मी का एहसास भी कम हो रहा है. अधिकांश शहरों में तेज हवा और अंधड़ के साथ ही हल्की बूंदाबांदी भी हो रही है.