रायपुर: राजधानी समेत प्रदेश के दूसरे शहरों में अधिकतम तापमान में बीते 5 दिनों से गिरावट आई है. जिसके कारण गर्मी की तपिश और तेज धूप से लोगों को थोड़ी राहत मिली है. अधिकांश शहरों में अधिकतम तापमान 42 डिग्री के नीचे चला गया है. शुक्रवार को सर्वाधिक अधिकतम तापमान मुंगेली में 42.1 डिग्री दर्ज किया गया. जबकि रायपुर में अधिकतम तापमान 40.6 डिग्री दर्ज किया गया. कुछ दिनों से प्रदेश के कुछ हिस्सों में बदली, बारिश और अंधड़ चलने की वजह से मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है.
यह भी पढ़ें: दक्षिण छत्तीसगढ़ के एक-दो स्थानों पर हल्की वर्षा के आसार, अधिकतम तापमान में वृद्धि की संभावना
मौसम वैज्ञानिक एचपी चंद्रा ने बताया ''दक्षिण पूर्व मध्य प्रदेश के ऊपर 0.9 किलोमीटर ऊंचाई तक एक ऊपरी हवा चक्रीय चक्रवाती घेरा स्थित है. एक द्रोणिका 0.9 किलोमीटर ऊंचाई पर तमिलनाडु तक है. उत्तरी क्षेत्र में उत्तर से हवा आने के कारण उत्तर छत्तीसगढ़ में अधिकतम तापमान बढ़ने की संभावना है. दक्षिण से ठंडी और नमी युक्त हवा आने के कारण दक्षिण छत्तीसगढ़ में अधिकतम तापमान में विशेष परिवर्तन की संभावना नहीं है.''
मौसम वैज्ञानिक एचपी चंद्रा के मुताबिक ''दक्षिण अंडमान सागर के ऊपर चक्रवाती परिसंचरण के प्रभाव से दक्षिण अंडमान सागर और उससे लगे दक्षिण-पूर्व बंगाल की खाड़ी के ऊपर एक निम्न दबाव का क्षेत्र बन गया है. इसके उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ने की संभावना है. 7 मई की शाम तक दक्षिण-पूर्व बंगाल की खाड़ी के ऊपर एक और अवदाब बनकर ज्यादा प्रबल होकर एक चक्रवाती तूफान में बदलने की संभावना है. उत्तर पश्चिम की ओर बढ़कर 8 मई की शाम तक पूर्व-मध्य बंगाल की खाड़ी के ऊपर उत्तर में पश्चिम-मध्य बंगाल की खाड़ी तक पहुंचने की संभावना है. 10 मई तक आंध्र-ओडिशा के तट में इसका प्रभाव देखने को मिल सकता है. इस चक्रवाती तूफान का नाम 'असानी' श्रीलंका ने दिया है.''
शुक्रवार को रायपुर में अधिकतम तापमान 40.6 डिग्री न्यूनतम तापमान 28.2 डिग्री, रायपुर के माना एयरपोर्ट पर अधिकतम तापमान 40.4 डिग्री न्यूनतम तापमान 27 डिग्री, बिलासपुर में अधिकतम तापमान 39 डिग्री न्यूनतम तापमान 27.8 डिग्री, पेंड्रा रोड में अधिकतम तापमान 37.9 डिग्री न्यूनतम तापमान 23 डिग्री, अंबिकापुर का अधिकतम तापमान 37.8 डिग्री न्यूनतम तापमान 25.8 डिग्री, जगदलपुर का अधिकतम तापमान 36.9 डिग्री न्यूनतम तापमान 22.5 डिग्री, राजनांदगांव का अधिकतम तापमान 40.2 डिग्री न्यूनतम तापमान 28.7 डिग्री दर्ज किया गया.