रायपुर: सोमवार को सबसे कम न्यूनतम तापमान 12 डिग्री नारायणपुर में दर्ज किया गया. मंगलवार की बात करें तो रायपुर शहर में अधिकतम तापमान 35 डिग्री और न्यूनतम तापमान 19 डिग्री के आसपास रहने की संभावना है. इस दौरान प्रदेश का मौसम साफ रहने के साथ ही शुष्क रहने की संभावना है.
प्रदेश का मौसम पूर्वानुमान: मौसम वैज्ञानिक एचपी चंद्रा ने बताया कि "उत्तर से आ रही शुष्क और ठंडी हवाओं का आगमन बंद हो गया है. सोमवार को हवा की दिशा परिवर्तित होकर उत्तर पश्चिम से आ रही है. मंगलवार को प्रदेश के अधिकतम और न्यूनतम तापमान में मामूली वृद्धि संभावित है, लेकिन विशेष परिवर्तन होने की संभावना नहीं है. मंगलवार को प्रदेश का मौसम साफ रहने के साथ ही शुष्क बने रहने की संभावना है. प्रदेश के अधिकांश जिलों में अधिकतम तापमान 30 डिग्री से लेकर 35 डिग्री तक पहुंच गया है."
प्रदेश के शहरों का तापमान: सोमवार को रायपुर का अधिकतम तापमान 35 डिग्री न्यूनतम तापमान 18.5 डिग्री. माना एयरपोर्ट पर अधिकतम तापमान 34.2 डिग्री न्यूनतम तापमान 17.7 डिग्री. बिलासपुर का अधिकतम तापमान 35.2 डिग्री न्यूनतम तापमान 17.5 डिग्री. पेंड्रारोड का अधिकतम तापमान 33.5 डिग्री न्यूनतम तापमान 15 डिग्री. अंबिकापुर का अधिकतम तापमान 29.2 डिग्री न्यूनतम तापमान 13.8 डिग्री. जगदलपुर का अधिकतम तापमान 33.9 डिग्री न्यूनतम तापमान 16.1 डिग्री. दुर्ग का अधिकतम तापमान 35 डिग्री न्यूनतम तापमान 14.6 डिग्री. राजनांदगांव का तापमान 34 डिग्री न्यूनतम तापमान 15.5 डिग्री दर्ज किया गया.
Vegetable Price in Raipur: रायपुर में सब्जियों की कीमतों में बनी हुई है स्थिरता
सीजन की सबसे अधिक ठंड 7 जनवरी: 7 जनवरी को सीजन की सबसे अधिक ठंड रिकॉर्ड की गई थी. 7 जनवरी के दिन कोरिया में न्यूनतम तापमान 2.6 डिग्री दर्ज किया गया था. जसपुर में तापमान 4 डिग्री दर्ज था. वहीं सरगुजा में यह 4.6 डिग्री था. वहीं बिलासपुर संभाग के जिलों की न्यूनतम तापमान की अगर बात की जाए तो वह 10 डिग्री से नीचे आ गया था. जो रायपुर संभाग के बलौदाबाजार न्यूनतम 7.5 डिग्री था. रायपुर में न्यूनतम तापमान 11 डिग्री था.