रायपुर: कुछ दिनों के मानसून ब्रेक के बाद छत्तीसगढ़ के लगभग सभी जिलों में भारी और मध्यम बारिश हो रही है. पिछले दो दिनों से लगातार हो रही बारिश से उमस और गर्मी से राहत मिली है. मौसम विभाग ने प्रदेश के कुछ स्थानों पर भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. कुछ स्थानों पर आकाशीय बिजली गिरने का भी अलर्ट जारी किया गया है. सोमवार को भारी से अति भारी बारिश गिरने का अलर्ट भी मौसम विभाग ने दिया है.
छत्तीसगढ़ का मौसम: लगातार बारिश से तापमान में काफी गिरावट आया है. अगले दो दिनों में तापमान 2 से 4 डिग्री और गिर सकता है. मौसम विभाग ने बताया कि मानसून द्रोणिका गंगानगर, हिसार, अलीगढ़, उरई, सीधी, डाल्टनगंज, दीघा से होकर दक्षिण-पूर्व की ओर गुजर रही है. पूर्वमध्य बंगाल की खाड़ी और समुद्र तल से 0.9 किमी ऊपर तक फैली हुई है. एक चक्रवाती परिसंचरण बंगाल की उत्तर-पश्चिमी खाड़ी और उससे सटे उत्तरी ओडिशा-गंगीय पश्चिम बंगाल तटों पर स्थित है.एक ऊपरी हवा का चक्रीय चक्रवात दक्षिण उत्तर प्रदेश के मध्य भाग में 1.5 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है. दूसरा ऊपरी हवा का चक्रीय चक्रवात उत्तर तटीय आंध्र प्रदेश और उसके आसपास 5.8 किलोमीटर से 7.6 किलोमीटर ऊंचाई तक फैला हुआ है.
प्रदेश के शहरों का तापमान: शुक्रवार को रायपुर का अधिकतम तापमान 34 डिग्री न्यूनतम तापमान 26.6 डिग्री. माना एयरपोर्ट पर अधिकतम तापमान 32.6 डिग्री न्यूनतम तापमान 26.6 डिग्री. बिलासपुर का अधिकतम तापमान 33.4 डिग्री न्यूनतम तापमान 27.5 डिग्री. पेंड्रारोड का अधिकतम तापमान 33.1 डिग्री न्यूनतम तापमान 24.5 डिग्री. अंबिकापुर का अधिकतम तापमान 32 डिग्री न्यूनतम तापमान 25.5 डिग्री. जगदलपुर का अधिकतम तापमान 31 डिग्री न्यूनतम तापमान 22.9 डिग्री. दुर्ग का अधिकतम तापमान 33.4 डिग्री और न्यूनतम तापमान 24.6 डिग्री. राजनांदगांव का अधिकतम तापमान 33 डिग्री और न्यूनतम तापमान 26.7 डिग्री दर्ज किया गया.