रायपुर: राजधानी रायपुर सहित प्रदेश के दूसरे जिलों में सोमवार की रात से लगातार रुक रुककर बारिश हो रही है. राजधानी रायपुर में मंगलवार को सुबह से लेकर शाम तक झमाझम और भारी बारिश देखने को मिली थी. बुधवार को हल्की से रिमझिम बारिश हुई थी. गुरुवार की बात करें तो गुरुवार की सुबह से ही हल्की और रिमझिम बारिश हो रही है. 1 जून से लेकर अब तक छत्तीसगढ़ में औसत से अधिक 7 फीसदी बारिश दर्ज की गई है. प्रदेश में औसत से अधिक 129 फीसदी बारिश बीजापुर जिले में दर्ज की गई है. जबकि औसत से कम 63 फीसदी बारिश सरगुजा में दर्ज की गई है.
यह भी पढ़ें: रायपुर सराफा बाजार: सोने और चांदी में इतने रुपए की बढ़ोतरी
छत्तीसगढ़ का मौसम पूर्वानुमान: मौसम वैज्ञानिक एचपी चंद्र ने बताया कि "एक चिह्नित निम्न दाब का क्षेत्र पूर्वी मध्य प्रदेश और उसके आसपास स्थित है. इसके साथ ही ऊपरी हवा का चक्रीय चक्रवाती घेरा 5.8 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है. मानसून द्रोणिका सौराष्ट्र, अहमदाबाद, राजगढ़ और निम्न दाब का केंद्र पेंड्रारोड, झारसुगुड़ा, बालासोर और उसके बाद दक्षिण पूर्व की ओर पूर्व मध्य बंगाल की खाड़ी तक 0.9 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है. जिसके प्रभाव से गुरुवार को प्रदेश के अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने अथवा गरज चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है. इस दौरान प्रदेश के एक-दो स्थानों पर गरज चमक के साथ भारी वर्षा हो सकती है."
प्रदेश के शहरों का तापमान: बुधवार को रायपुर का अधिकतम तापमान 25.5 डिग्री न्यूनतम तापमान 23.9 डिग्री, माना एयरपोर्ट पर अधिकतम तापमान 25.6 डिग्री न्यूनतम तापमान 23.8 डिग्री, बिलासपुर का अधिकतम तापमान 26.8 डिग्री न्यूनतम तापमान 24.6 डिग्री, अधिकतम तापमान 26.9 डिग्री न्यूनतम तापमान 21.2 डिग्री, अंबिकापुर का अधिकतम तापमान 28.3 न्यूनतम तापमान 23.2 डिग्री, जगदलपुर का अधिकतम तापमान 23.8 डिग्री न्यूनतम तापमान 21.6 डिग्री, दुर्ग का अधिकतम तापमान 28.2 डिग्री न्यूनतम तापमान 20.2 डिग्री, राजनांदगांव का अधिकतम तापमान 25 डिग्री न्यूनतम तापमान 23.5 डिग्री दर्ज किया गया है.
प्रदेश में कम, सामान्य और अधिक बारिश कहां हुई
प्रदेश में औसत से अधिक 129% बारिश बीजापुर जिले में दर्ज की गई है. इसके साथ ही बालौदा बाजार, बस्तर, दंतेवाड़ा, धमतरी, गरियाबंद, जांजगीर, कबीरधाम, कांकेर, मुंगेली, राजनांदगांव और सुकमा में भी अधिक बारिश दर्ज की गई है. प्रदेश में औसत से कम 63% बारिश सरगुजा जिले में दर्ज की गई है. बेमेतरा, जशपुर, कोरबा, कोरिया और बलरामपुर में भी कम बारिश दर्ज की गई है. इसके साथ ही प्रदेश में सामान्य बारिश बिलासपुर, दुर्ग, कोंडागांव, महासमुंद, नारायणपुर, रायगढ़ और रायपुर जिले में दर्ज की गई है.