रायपुर: मंगलवार को राजधानी में दोपहर का मौसम बदली और बारिश हुई. जिसकी वजह से शहर में ठंड भी बढ़ गई. प्रदेश के दूसरी जगहों पर भी इसी तरह के हालात देखने को मिले. वहीं रायपुर मौसम विभाग ने बुधवार को भी प्रदेश के कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना जताई है. हालांकि अगले 24 घंटे तक प्रदेश के न्यूनतम तापमान में कोई खास बदलाव नहीं होने के भी संकेत दिए हैं. उसके बाद दो दिनों के दौरान न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री तक गिरावट होने की संभावना है.
छत्तीसगढ़ में बारिश लौटने की वजह: रायपुर मौसम विभाग के वैज्ञानिक जनक राम साहू ने बताया, "छत्तीसगढ़ के आसपास दो सिस्टम बना हुआ है, जिसमें पहला मध्य प्रदेश में चक्रीय चक्रवात बना हुआ है, जो समुद्र तल से 1.5 किलोमीटर की ऊंचाई पर फैला हुआ है. दूसरा चक्रीय चक्रवात बंगाल की खाड़ी में दक्षिण बांग्लादेश से लेकर भारत के दक्षिणी छोर तक फैला हुआ है. जो समुद्र तल से 0.9 किलोमीटर की ऊंचाई पर है. इन दोनों सिस्टम के प्रभाव से बुधवार को प्रदेश के कुछ स्थानों पर हल्की बारिश की संभावना है.
छत्तीसगढ़ के शहरों का तापमान: मंगलवार को प्रदेश में सबसे कम न्यूनतम तापमान जांजगीर में 11.7 डिग्री दर्ज किया गया. वहीं बुधवार को रायपुर का अधिकतम तापमान 28 डिग्री और न्यूनतम तापमान 18 डिग्री के आसपास रहने की संभावना है. मंगलवार को रायपुर का अधिकतम तापमान 26.4 डिग्री और न्यूनतम तापमान 18.6 डिग्री, बिलासपुर का अधिकतम तापमान 23.4 डिग्री और न्यूनतम तापमान 17.8 डिग्री, अंबिकापुर का अधिकतम तापमान 23.9 डिग्री और न्यूनतम तापमान 12.4 डिग्री, जगदलपुर का अधिकतम तापमान 31.8 डिग्री और न्यूनतम तापमान 17.5 डिग्री, दुर्ग का अधिकतम तापमान 23.6 डिग्री और न्यूनतम तापमान 15.4 डिग्री दर्ज किया गया.
कहीं घूमने जाने का है प्लान तो हो जाएं सावधान, छत्तीसगढ़ में बारिश का अलर्ट !
Chhattisgarh Weather Update मध्य प्रदेश और बंगाल की खाड़ी में बने सिस्टम की वजह से छत्तीसगढ़ में पिछले दो दिनों से बारिश हो रही है. रायपुर मौसम विभाग ने बुधवार को भी राजधानी रायपुर समेत कई जगहों पर हल्की बारिश की संभावना जताई है. Cold Increased After Rain In Chhattisgarh
By ETV Bharat Chhattisgarh Team
Published : Nov 29, 2023, 10:20 AM IST
रायपुर: मंगलवार को राजधानी में दोपहर का मौसम बदली और बारिश हुई. जिसकी वजह से शहर में ठंड भी बढ़ गई. प्रदेश के दूसरी जगहों पर भी इसी तरह के हालात देखने को मिले. वहीं रायपुर मौसम विभाग ने बुधवार को भी प्रदेश के कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना जताई है. हालांकि अगले 24 घंटे तक प्रदेश के न्यूनतम तापमान में कोई खास बदलाव नहीं होने के भी संकेत दिए हैं. उसके बाद दो दिनों के दौरान न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री तक गिरावट होने की संभावना है.
छत्तीसगढ़ में बारिश लौटने की वजह: रायपुर मौसम विभाग के वैज्ञानिक जनक राम साहू ने बताया, "छत्तीसगढ़ के आसपास दो सिस्टम बना हुआ है, जिसमें पहला मध्य प्रदेश में चक्रीय चक्रवात बना हुआ है, जो समुद्र तल से 1.5 किलोमीटर की ऊंचाई पर फैला हुआ है. दूसरा चक्रीय चक्रवात बंगाल की खाड़ी में दक्षिण बांग्लादेश से लेकर भारत के दक्षिणी छोर तक फैला हुआ है. जो समुद्र तल से 0.9 किलोमीटर की ऊंचाई पर है. इन दोनों सिस्टम के प्रभाव से बुधवार को प्रदेश के कुछ स्थानों पर हल्की बारिश की संभावना है.
छत्तीसगढ़ के शहरों का तापमान: मंगलवार को प्रदेश में सबसे कम न्यूनतम तापमान जांजगीर में 11.7 डिग्री दर्ज किया गया. वहीं बुधवार को रायपुर का अधिकतम तापमान 28 डिग्री और न्यूनतम तापमान 18 डिग्री के आसपास रहने की संभावना है. मंगलवार को रायपुर का अधिकतम तापमान 26.4 डिग्री और न्यूनतम तापमान 18.6 डिग्री, बिलासपुर का अधिकतम तापमान 23.4 डिग्री और न्यूनतम तापमान 17.8 डिग्री, अंबिकापुर का अधिकतम तापमान 23.9 डिग्री और न्यूनतम तापमान 12.4 डिग्री, जगदलपुर का अधिकतम तापमान 31.8 डिग्री और न्यूनतम तापमान 17.5 डिग्री, दुर्ग का अधिकतम तापमान 23.6 डिग्री और न्यूनतम तापमान 15.4 डिग्री दर्ज किया गया.