रायपुर: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) की राजधानी रायपुर (Raipur) में एक बार फिर मौसम करवट लेने जा रही है. रविवार को राजधानी के अलग-अलग हिस्सों में कुछ देर तक हल्की बारिश (Light rain) हुई. वहीं, दूसरे जिलों में भी कुछ जगहों पर हल्के बारिश (Rain) का नजारा देखने को मिला.
16 से 19 तक बारिश की संभावना
वैसे तो छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) से मानसून की विदाई मानी जा रही है. हालांकि मौसम विभाग (Weather department) ने 19 से 19 अक्टूबर तक प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश की संभावना जताई है. वहीं, रविवार को कुछ जगहों पर रिमझिम बारिश भी देखने को मिली. साथ ही सोमवार सुबह राजधानी में हल्की और रिमझिम बारिश (Light and drizzling rain) होने के बाद अभी मौसम में बदलाव नजर आए.
Petrol and Diesel Price:फिर बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम, जानिए अपने शहर का रेट
गरज चमक के साथ होगी बारिश
इधर, मौसम विभाग के मौसम विज्ञानी एचपी चंद्रा (Meteorologist HP Chandra) ने बताया कि सोमवार को प्रदेश के कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने अथवा गरज चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है. इस दौरान प्रदेश के अधिकतम और न्यूनतम तापमान में विशेष परिवर्तन होने की संभावना नहीं है. मौसम विभाग के मुताबिक एक निम्न दाब का क्षेत्र तेलंगाना और उसके आसपास स्थित है.साथ ही ऊपरी हवा का चक्रीय चक्रवाती घेरा 5.8 किलोमीटर ऊंचाई पर स्थित है. जिसके प्रभाव से मौसम में तब्दीली देखने को मिल रही.