रायपुर : राजधानी सहित प्रदेश के दूसरे जिलों में चक्रवात गुलाब (Cyclone Rose) का असर रविवार से 3 दिनों तक थोड़ा-बहुत देखने को मिला. बीते 3 दिनों से राजधानी में बादल छाए हुए हैं और हल्की बूंदाबांदी के साथ ही रिमझिम बारिश भी देखने को मिली. हल्की और रिमझिम बारिश के बाद फिर से धूप निकलने की वजह से मौसम में उमस और गर्मी बनी हुई है. बुधवार की सुबह राजधानी में काले बादल छाए हुए हैं और हल्की बूंदाबांदी देखने को मिल रही है. मौसम भी ठंडा हो गया है.
मौसम विभाग के मौसम विज्ञानी एचपी चंद्रा (Meteorologist HP Chandra ) का कहना है कि बुधवार को प्रदेश के कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने अथवा गरज चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है. प्रदेश के एक-दो स्थानों पर गरज चमक के साथ आकाशीय बिजली गिरने की भी संभावना जताई गई है. इस दौरान प्रदेश के अधिकतम तापमान में विशेष परिवर्तन होने की संभावना नहीं है. मौसम विभाग के मुताबिक एक निम्न दाब का क्षेत्र पश्चिम बंगाल की खाड़ी है और उससे लगे तटीय पश्चिम बंगाल के ऊपर स्थित है. इसके साथ ही ऊपरी हवा का चक्रीय चक्रवाती घेरा 5.8 किलोमीटर ऊंचाई पर स्थित है, जिसके कारण बुधवार के मौसम में तब्दीली आ सकती है.
प्रदेश में 1 जून से 28 सितंबर का बारिश के आंकड़े
प्रदेश के बालोद जिले में 924.3 मिलीमीटर, बलौदा बाजार जिले में 942.7 मिलीमीटर, बलरामपुर जिले में 1044.2 मिलीमीटर, बस्तर जिले में 1028.7 मिलीमीटर, बेमेतरा जिले में 1157.8 मिलीमीटर, बीजापुर जिले में 1216.5 मिलीमीटर, बिलासपुर जिले में 1210.1 मिलीमीटर, दंतेवाड़ा जिले में 1203.4 मिलीमीटर, धमतरी जिले में 951.9 मिलीमीटर, दुर्ग जिले में 1013.7 मिलीमीटर, गरियाबंद जिले में 1059.2 मिलीमीटर, जांजगीर जिले में 1138.8 मिलीमीटर, जसपुर जिले में 1079.1 मिलीमीटर, कवर्धा जिले में 982.4 मिलीमीटर, कांकेर जिले में 1013.6 मिलीमीटर, कोंडागांव जिले में 1102.3 मिलीमीटर, कोरबा जिले 1368.8 मिलीमीटर, कोरिया जिले में 1032.8 मिलीमीटर, महासमुंद जिले में 919 मिलीमीटर, मुंगेली जिले में 1072.7 मिलीमीटर, नारायणपुर जिले में 1260.5 मिलीमीटर, रायगढ़ जिले में 930.8 मिलीमीटर, रायपुर जिले में 871.7 मिलीमीटर, राजनांदगांव जिले में 977 मिलीमीटर, सुकमा जिले में 1564.7 मिलीमीटर, सूरजपुर जिले में 1264.3 मिलीमीटर और सरगुजा जिले में 926.7 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है.