रायपुर: प्रदेश में पिछले 5 दिनों से उत्तर से आ रहे शुष्क और ठंडी हवाएं बंद हो गई है. हवा की दिशा अब परिवर्तित होकर दक्षिण हो गई है. जिसके कारण पूरे प्रदेश में तापमान सामान्य से 4 से 5 डिग्री की वृद्धि हुई है. शुक्रवार को प्रदेश का मौसम शुष्क रहने की संभावना है. न्यूनतम तापमान में कोई विशेष परिवर्तन नहीं होगा. अब धीरे-धीरे गर्मी दस्तक देने लगी है. दोपहर के समय गर्मी भी महसूस की जा रही है. आने वाले दिनों में अधिकतम तापमान में भी वृद्धि देखने को मिलेगी. गुरुवार को बिलासपुर में अधिकतम तापमान 33.4 डिग्री दर्ज किया गया.
प्रदेश का मौसम पूर्वानुमान: मौसम विज्ञानी एचपी चंद्रा ने बताया कि "न्यूनतम तापमान में हल्की वृद्धि दर्ज की गई है. उत्तर छत्तीसगढ़ में हल्के बादल थे. न्यूनतम तापमान में कोई विशेष परिवर्तन नहीं होगा. अधिकतम तापमान में सामान्य से थोड़ी वृद्धि हुई है. आने वाले दिनों में अब धीरे-धीरे अधिकतम तापमान में वृद्धि देखने को मिलेगी. शुक्रवार को रायपुर का अधिकतम तापमान 32 डिग्री और न्यूनतम तापमान 17 डिग्री के आसपास रह सकता है. इसके साथ ही बादल साफ रहेगा. "
Narmada Jayanti 2023 पापों से मुक्ति के लिए नर्मदा जयंती पर कीजिए पवित्र स्नान
प्रदेश के शहरों का तापमान: गुरुवार को रायपुर का अधिकतम तापमान 32.5 डिग्री न्यूनतम तापमान 17 डिग्री माना एयरपोर्ट पर अधिकतम तापमान 32 डिग्री न्यूनतम तापमान 16.3 डिग्री बिलासपुर का अधिकतम तापमान 33.4 डिग्री न्यूनतम तापमान 16.9 डिग्री पेंड्रा रोड अधिकतम तापमान 30.3 डिग्री न्यूनतम तापमान 15.2 डिग्री अंबिकापुर का अधिकतम तापमान 27.2 डिग्री न्यूनतम तापमान 15.1 डिग्री जगदलपुर का अधिकतम तापमान 32.6 डिग्री न्यूनतम तापमान 12.2 डिग्री दुर्ग का अधिकतम तापमान 32.8 डिग्री न्यूनतम तापमान 16.2 डिग्री राजनांदगांव का अधिकतम तापमान 31.4 डिग्री न्यूनतम तापमान 20 डिग्री दर्ज किया गया
सीजन की सबसे अधिक ठंड 7 जनवरी: इस महीने में 7 जनवरी को सीजन की सबसे अधिक ठंड रिकॉर्ड की गई थी. 7 जनवरी के दिन कोरिया का न्यूनतम तापमान 2.6 डिग्री दर्ज किया गया था. जसपुर में 4 डिग्री दर्ज किया गया था. इसके साथ ही सरगुजा में 4.6 डिग्री दर्ज किया गया था. बिलासपुर संभाग के जिलों में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री से नीचे चला गया था. रायपुर संभाग के बलौदा बाजार में न्यूनतम तापमान 7.5 डिग्री तक गिर गया था. रायपुर में न्यूनतम तापमान 11 डिग्री पर पहुंच गया था. इस दौरान 4 दिनों तक शीतलहर की स्थिति भी निर्मित हुई थी.