रायपुर: छत्तीसगढ़ में 20 अक्टूबर से दक्षिण पश्चिम मानसून की वापसी के साथ ही हल्की ठंड की शुरुआत हो चुकी है. बीते कुछ दिनों के दौरान न्यूनतम तापमान में कोई विशेष परिवर्तन देखने को नहीं मिला है. कुछ जगहों पर शीतलहर जैसी स्थिति निर्मित हुई थी. ठंड की शुरुआत होते ही गर्म और ऊनी कपड़ों का बाजार भी लग चुका है, लेकिन ठंड कम होने की वजह से ग्राहकी ज्यादा नहीं दिख रही है. प्रदेश में सर्दी और कड़ाके की ठंड दिसंबर और जनवरी के महीने में पड़ने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है. सोमवार को प्रदेश में सबसे कम न्यूनतम तापमान अंबिकापुर में 10 डिग्री दर्ज किया गया. रायपुर में न्यूनतम तापमान 13.4 डिग्री दर्ज किया गया.
प्रदेश का मौसम पूर्वानुमान: मौसम वैज्ञानिक एचपी चंद्रा ने बताया कि "ठंड की शुरुआत दक्षिण पश्चिम मानसून की वापसी के साथ शुरू हो गई है. आने वाले दिनों में ठंड और बढ़ेगी. प्रदेश में उत्तर से शुष्क और ठंडी हवा आने के कारण मंगलवार को प्रदेश का मौसम शुष्क रहेगा. न्यूनतम तापमान में विशेष परिवर्तन नहीं होगा. हालांकि न्यूनतम तापमान में हल्का उतार चढ़ाव देखने को मिलेगा."
जाड़े के मौसम में रामबाण है कच्ची हल्दी, इस्तेमाल करने पर कई सारे होते हैं फायदे
प्रदेश के शहरों का तापमान: सोमवार को रायपुर का अधिकतम तापमान 29.7 डिग्री न्यूनतम तापमान 13.4 डिग्री माना एयरपोर्ट पर अधिकतम तापमान 29 डिग्री न्यूनतम तापमान 13.2 डिग्री बिलासपुर का अधिकतम तापमान 30 डिग्री न्यूनतम तापमान 12.2 डिग्री पेंड्रा रोड का अधिकतम तापमान 27.6 डिग्री न्यूनतम तापमान 11 डिग्री अंबिकापुर का अधिकतम तापमान 23.8 डिग्री न्यूनतम तापमान 10 डिग्री जगदलपुर का अधिकतम तापमान 28.7 डिग्री न्यूनतम तापमान 10.5 डिग्री दुर्ग का अधिकतम तापमान 29.8 डिग्री न्यूनतम तापमान 12.6 डिग्री राजनांदगांव का अधिकतम तापमान 30 डिग्री और न्यूनतम तापमान 12.9 डिग्री दर्ज किया गया.