रायपुर: गुरुवार को सबसे कम न्यूनतम डूमरबहार में 8.4 डिग्री रहा. जो दूसरे शहरों की तुलना में काफी कम है. सबसे ज्यादा तापमान गुरुवार को माना में 17.2 डिग्री दर्ज किया गया. शुक्रवार का मौसम साफ रहेगा. मौसम वैज्ञानिक एचपी चंद्रा ने बताया "उत्तर से आने वाली हवा की दिशा में धीरे धीरे परिवर्तन हो रहा है. जिससे छत्तीसगढ़ के कई जिलों के न्यूनतम और अधिकतम तापमान बढ़ेगा. शुक्रवार को प्रदेश का मौसम साफ रहने के साथ ही शुष्क रहेगा. जिससे अधिकतम तापमान में कोई विशेष परिवर्तन नहीं होगा. न्यूनतम तापमान में वृद्धि होगी. "
Mahashivratri : इस ज्योतिर्लिंग में नवरात्रि की तरह 9 दिन मनाया जाता है महाशिवरात्रि पर्व, जानिए महत्व, पूजा और व्रत-विधि
छत्तीसगढ़ के अलग अलग शहरों का तापमान: गुरुवार को रायपुर का अधिकतम तापमान 34 डिग्री न्यूनतम तापमान 16.8 डिग्री रहा. माना एयरपोर्ट पर अधिकतम तापमान 33.1 डिग्री न्यूनतम तापमान 17.2 डिग्री. बात बिलासपुर की करे तो यहां का अधिकतम तापमान 32.4 डिग्री रहा जबकि न्यूनतम तापमान 13.9 डिग्री दर्ज किया गया. पेंड्रारोड का अधिकतम तापमान 29.6 डिग्री न्यूनतम तापमान 11.5 डिग्री. अंबिकापुर का अधिकतम तापमान 25.1 डिग्री न्यूनतम तापमान 11.2 डिग्री. वहीं जगदलपुर शहर का अधिकतम तापमान 33.5 डिग्री न्यूनतम तापमान 12.2 डिग्री दर्ज किया गया. दुर्ग का अधिकतम तापमान 34.2 डिग्री न्यूनतम तापमान 13 डिग्री. राजनांदगांव का अधिकतम तापमान 34 डिग्री न्यूनतम तापमान 13.9 डिग्री दर्ज किया गया.
शनिवार को भी रायपुर में मौसम साफ रहने का अनुमान है. जिससे रायपुरिन्स सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग 2023 का मजा उठा सकेंगे. सेलिब्रेटी क्रिकेट लीग में सोनू सूद, रितेश देशमुख, सोहेल खान, मनोज तिवारी, किच्चा सुदीप, अखिल अक्किनेनी, आर्या क्रिकेट खेलते हुए दिखेंगे. ये सभी क्रिकेट टीम को लीड कर रहे हैं. 18 फरवरी को पहला मैच बंगाल टायगर्स और कर्नाटका बुलडोजर्स के बीच दोपहर ढाई बजे खेला जाएगा.