रायपुर: छत्तीसगढ़ में उत्तर पूर्व से आ रही ठंडी हवा की वजह से धीरे-धीरे ठंड बढ़ती जा रही है. प्रदेश के कई शहरों के न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. रायपुर मौसम विभाग की मानें तो छत्तीसगढ़ में अगले दो दिनों तक तापमान ऐसे ही बने रहेंगे. लेकिन बंगाल की खाड़ी में चक्रवात बनने की वजह से न्यूनतम तापमान में में बढ़ोत्तरी होने की संभावना है. हालांकि रात के तापमान में ज्यादा गिरावट देखने को मिल रही है.
न्यूनतम तापमान में बढ़ोत्तरी की संभावना: रायपुर मौसम विभाग के वैज्ञानिक जनक राम साहू ने बताया, "छत्तीसगढ़ में अगले दो दिनों तक अधिकतम और न्यूनतम तापमान में खास बदलाव होने की संभावना नहीं है. लेकिन दो दिनों के बाद बंगाल की खाड़ी में चक्रवात बनने की वजह से न्यूनतम तापमान में वृद्धि होने की संभावना है. न्यूनतम तापमान में वृद्धि होने से ठंड में कमी आएगी. बुधवार को रायपुर के आसमान में हल्के बादल भी छाए हुए हैं. जिसके चलते आज लोगों को हल्की उमस महसूस होगी."
छत्तीसगढ़ के शहरों का तापमान: मंगलवार को रायपुर का अधिकतम तापमान 31 डिग्री और न्यूनतम तापमान 20.3 डिग्री. बिलासपुर का अधिकतम तापमान 29.6 डिग्री और न्यूनतम तापमान 20.02 डिग्री. अंबिकापुर का अधिकतम तापमान 28 डिग्री और न्यूनतम तापमान 13.5 डिग्री. जगदलपुर का अधिकतम तापमान 31.1 डिग्री और न्यूनतम तापमान 17.5 डिग्री. दुर्ग का अधिकतम तापमान 33.2 डिग्री और न्यूनतम तापमान 16.6 डिग्री दर्ज किया गया.