रायपुर : नौतपा के बाद भी लोगों को गर्मी से निजात मिलती नहीं दिख रही है. राजधानी सहित पूरे प्रदेश के तापमान में 5 से 6 डिग्री की बढ़ोतरी हुई है और इसी के साथ गर्मी और उमस भी बढ़ गई है. राजधानी में अधिकतम तापमान 44 डिग्री के आसपास बने रहने की संभावना है वहीं जगदलपुर में अधिकतम तापमान 36 डिग्री है जो रायपुर के मुकाबले 8 डिग्री कम है.
प्रदेश में बढ़ती गर्मी से लोगों का हाल बेहाल है. 4 दिन पहले ओडिशा के ऊपर बने चक्रवात की वजह से अधिकतम तापमान में 5 से 6 डिग्री की कमी दर्ज की गई थी, लेकिन चक्रवात के हटते ही तापमान में एक बार फिर बढ़त दर्ज की गई है.
15 से 20 जून के आसपास मानसून आने की संभावना
मौसम विभाग के अनुसार केरल में मानसून 8 जून के आसपास आएगा, वहीं अगर छत्तीसगढ़ की बात की जाए तो 15 से 20 जून के आसपास मानसून के आने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है. वहीं दक्षिण छत्तीसगढ़ यानि कि बस्तर के 1 से दो स्थानों पर गरज चमक के साथ 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की भी संभावना मौसम विभाग ने जताई है.