रायपुर: छत्तीसगढ़ में तापमान बढ़ने लगा है. लेकिन मौसम विभाग ने आज प्रदेश के एक दो स्थानों पर हल्की बारिश होने के साथ ही गरज चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना जताई है. मौसम वैज्ञानिक जनक राम साहू ने बताया कि "एक ऊपरी हवा का चक्रीय चक्रवात पश्चिम राजस्थान और उसके आसपास 1.5 किलोमीटर ऊंचाई तक फैला हुआ है. उत्तर दक्षिण से लेकर दक्षिण तमिलनाडु तक एक द्रोणिका 0.9 किलोमीटर ऊंचाई पर है. इस प्रभाव से आंधी, बारिश और कुछ स्थानों पर आकाशीय बिजली गिर सकती है."
छत्तीसगढ़ के शहरों का तापमान: सोमवार को रायपुर का अधिकतम तापमान 36.6 डिग्री न्यूनतम तापमान 23.2 डिग्री. माना एयरपोर्ट पर अधिकतम तापमान 36.2 डिग्री न्यूनतम तापमान 21.6 डिग्री. बिलासपुर का अधिकतम तापमान 37 डिग्री न्यूनतम तापमान 20.6 डिग्री. पेंड्रारोड का अधिकतम तापमान 34 डिग्री न्यूनतम तापमान 17 डिग्री. अंबिकापुर का अधिकतम तापमान 32.2 डिग्री न्यूनतम तापमान 16.4 डिग्री. जगदलपुर का अधिकतम तापमान 33 डिग्री न्यूनतम तापमान 21.1 डिग्री. दुर्ग का अधिकतम तापमान 35.4 डिग्री न्यूनतम तापमान 19.6 डिग्री. राजनादगांव का अधिकतम तापमान 36 डिग्री और न्यूनतम तापमान 21.4 डिग्री दर्ज किया.
Heavy Rainfall : उत्तर भारत के कुछ हिस्सों में भारी बारिश और आंधी, जानें मौसम का हाल
रायपुर में स्कूल टाइमिंग चेंज: छत्तीसगढ़ में तापमान दिनोदिन बढ़ता जा रहा है. बढ़ती गर्मी को देखते हुए रायपुर में स्कूलों की टाइमिंग बदल दी गई है. 5 अप्रैल से स्कूलों के लिए नया टाइम टेबल जारी किया गया है. जिला शिक्षा अधिकारी जीएस ठाकुर ने आदेश जारी किया है. इस आदेश में कहा गया है कि एक पाली में चलने वाले स्कूल सुबह 7:30 बजे से 11:30 बजे तक खुलेंगे. दो शिफ्ट में चलने वाले स्कूलों में प्राइमरी और मिडिल की कक्षाएं सुबह 7:30 बजे से 11:30 बजे तक लगेगी. 11:30 बजे से शाम 4:30 बजे तक हायर सेकेंड्री की क्लासेस चलेंगी.