रायपुर: छत्तीसगढ़ से दक्षिण पश्चिम मानसून की वापसी 10 अक्टूबर तक हो सकती है. हर रोज प्रदेश के लगभग सभी जिलों में बारिश हो रही है. प्रदेश में अब तक 1052.4 मिलीमीटर बारिश हो चुकी है. जिसे अच्छी बारिश बताई जा रही है. प्रदेश में मानसून भले ही लेट पहुंचा लेकिन अगस्त महीने में हुई रिकॉर्ड मानसूनी बारिश के कारण प्रदेश में कई जिलों में सूखे की स्थिति खत्म हो गई है. फिलहाल 6 जिले में कम बारिश रिकॉर्ड की गई है. 5 जिलों में सामान्य से ज्यादा बारिश हुई है.
छत्तीसगढ़ का आज का मौसम: आज प्रदेश के कुछ इलाकों में भारी बारिश की चेतावनी मौसम विभाग ने दी है. कुछ इलाकों में आकाशीय बिजली गिरने का भी अलर्ट जारी किया गया है. छत्तीसगढ़ मौसम केंद्र के मुताबिक शुक्रवार का निम्न दबाव क्षेत्र पूर्वोत्तर और उससे सटे पूर्वी मध्य बंगाल की खाड़ी और उससे जुड़े भागों पर बना हुआ है. समुद्र तल से 7.6 किमी ऊपर तक साइक्लोन सर्कुलेशन बना हुआ है. इसके वेल मार्क्ड लो बनने की संभावना है. दबाव क्षेत्र और अगले 48 के दौरान उत्तर-पश्चिम की ओर उत्तरी ओडिशा और आसपास के पश्चिम बंगाल तटों की ओर बढ़ जाएगा. इस सिस्टम में प्रदेश में आज बारिश होगी. मौसम विभाग के अनुसार छत्तीसगढ़ में अगले 24 घंटों के दौरान अधिकतम तापमान में कोई बड़ा बदलाव नहीं होगा. उसके बाद तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट होगी.
छत्तीसगढ़ के शहरों का तापमान: बुधवार को प्रदेश में सर्वाधिक तापमान तिल्दा और डोंगरगढ़ में 34.5 डिग्री दर्ज किया गया. रायपुर का अधिकतम तापमान 33.02 डिग्री न्यूनतम तापमान 24.8 डिग्री. माना एयरपोर्ट पर अधिकतम तापमान 32.7 डिग्री न्यूनतम तापमान 24.3 डिग्री. बिलासपुर का अधिकतम तापमान 32.8 डिग्री न्यूनतम तापमान 25.4 डिग्री. पेंड्रारोड का अधिकतम तापमान 32.8 डिग्री न्यूनतम तापमान 23.5 डिग्री. अंबिकापुर का अधिकतम तापमान 30 डिग्री न्यूनतम तापमान 22.8 डिग्री. जगदलपुर का अधिकतम तापमान 32.5 डिग्री न्यूनतम तापमान 22.5 डिग्री. दुर्ग का अधिकतम तापमान 30.4 डिग्री न्यूनतम तापमान 22.5 डिग्री. राजनांदगांव का अधिकतम तापमान 32 डिग्री और न्यूनतम तापमान 25.4 डिग्री दर्ज किया गया.