रायपुर: छत्तीसगढ़ के कई हिस्सों में अब गर्मी बढ़ने लगी है. जिसका सीधा असर सब्जियों की बाजार में आवक पर पड़ा है. सब्जियों की कीमत धीरे धीरे बढ़ने लगी है. प्याज मंडी में 15 रुपये का एक किलो मिल रहा है. आलू बाजार में 10 का एक रुपये किलो है. टमाटर 8 रुपये किलो मिल रहा है. बैंगन की कीमत 20 रुपये में किलो की है. करेला मार्केट में 40 रुपये का एक किलो है. पत्ते की गोभी 10 रुपये में एक किलो मिल रही है.
फूल गोभी और गांठ गोभी दोनों ही करीब 20 रुपये में एक किलो मिल रहे हैं. लौकी का भाव 10 रुपये का एक किलो है. कद्दू 20 रुपये में एक किलो मिल रहा है. शिमला मिर्च की कीमत भी 20 रुपये की एक किलो ही है. वहीं बरबटी भी 20 रुपये किलो पर है. भिंडी की कीमत बढ़ कर 40 रुपये की एक किलो मिल रही है.
छत्तीसगढ़ भाजियों के लिए है फेमस: छत्तीसगढ़ को भाजियों वाला प्रदेश कहा जाता है. यहां 36 से भी ज्यादा किस्म की भाजियां उगाई जाती हैं. भाजियों के दाम भी यहां काफी कम रहते हैं. लाल भाजी 20 रुपये में एक किलो आज मिलेगी. पालक भाजी का भाव 20 रुपये में एक किलो है. मेथी भाजी बाजार में 40 रुपये की एक किलो है. मूली भाजी 20 रुपये की किलो है.
यह भी पढ़ें: Today Gold silver Rate Raipur: रायपुर गोल्ड प्राइस टुडे
फल इतने के हैं: पक्का केला रायपुर में 50 रुपये का एक दर्जन है. वहीं सेव की कीमत 120 रुपये की एक किलो है. अनार बाजार में 140 रुपये में एक किलो मिल रहा है. संतरा 60 रुपये किलो में एक किलो है. अमरूद यहां 40 रुपये का किलो है, तो मौसंबी की कीमत 60 रुपये की एक किलो है. अंगूर का भाव 80 रुपये किलो है और चीकू का भी.