रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर की सब्जी मंडी में सब्जियों के दाम पिछले कुछ दिनों से घट बढ़ रहे हैं. आलू, बैंगन करेला, फूलगोभी, गांठगोभी, लौकी, कद्दू, शिमला मिर्च, बरबटी, लाल भाजी, पालक भाजी, मूली जिमीकांदा मटर 20 रुपये किलो है. प्याज 15 रुपये किलो मिल रहा है. टमाटर का रेट पिछले दिनों के मुकाबले बढ़ा है. 10 रुपये में 2 किलो मिल रहे हैं. 5 रुपये किलो टमाटर है. भिंडी 40 रुपये है. अदरक 80 रुपये किलो है. हरी मिर्च 60 रुपये किलो मिल रही है. मेथी भाजी 40 रुपये किलो हो गई है. लहुसन का रेट भी हाई हुआ है. गुरुवार को 40 रुपये किलो मिल रहा था. आज 60 रुपये किलो हो गया है. धनिया पत्ती और गाजर 40 रुपये किलो है. नींबू 10 रुपये का 4 मिल रहा है.
आज रायपुर में फलों के दाम: रायपुर मंडी में सब्जियां के साथ आज कुछ फलों के दाम बढ़े हैं. सेव 120 रुपए किलो है. केला 40 रुपए में एक दर्जन मिल रहा है. अनार 120 रुपए किलो है. संतरा 60 रुपए किलो बिक रहा है. अमरूद के दाम भी बढ़े हैं. 40 रुपये किलो मिल रहा है. मौसंबी 80 रुपए किलो, अंगूर 120 रुपए और चीकू 100 रुपये किलो हो गया है. गुरुवार को 80 रुपये किलो बिक रहा था.
Petrol Diesel Price Today Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में पेट्रोल डीजल का रेट
बढ़ सकते है फल सब्जी के दाम: कई महीनों बाद बुधवार को पेट्रोल डीजल की कीमतें बढ़ी. पेट्रोल डीजल के दाम बढ़ने का सीधा असर मार्केट पर पड़ता है. इसी से चीजें महंगी सस्ती होती है. खासकर सब्जी और राशन के दामों में उछाल आता है. बुधवार को छत्तीसगढ़ के बीजापुर में पेट्रोल की कीमत 7 पैसे बढ़ी थी. डीजल के दाम 6 पैसे बढाए गए थे. इसके अलावा अधिकांश जिलों में दाम घटे थे. हालांकि रायपुर में पेट्रोल डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ. राजधानी रायपुर में गुरुवार को पेट्रोल 102.44 रुपए और डीजल 95.42 रुपए प्रति लीटर मिल रहा.बिलासपुर में 103.14 रुपए में पेट्रोल मिल रहा है. सबसे सस्ता पेट्रोल बीजापुर में हैं, जहां इसकी कीमत 101.70 रुपए प्रति लीटर है.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP