रायपुर : पर्यटन विभाग के अधिकारियों ने बिना तैयारी के ही मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के हाथों पर्यटन मंडल की नई वेबसाइट लॉन्च करवा दी. अधिकारियों तैयारी की पोल तब खुली जब लोगों ने वेबसाइट खोलने की कोशिश की. लोगों की शिकायत के बाद ETV भारत ने भी वेबसाइट खोलने की कोशिश की, लेकिन वेबसाइट का सर्वर डाउन था.
दरअसल, लंबे समय से छत्तीसगढ़ सरकार में टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए हर कोशिश कर रही है, इसी के तहत पर्यटन मंडल की वेबसाइट लॉन्च की गई, जानकारी के मुताबिक नई वेबसाइट पर राज्य के पर्यटन संबंधी तमाम जानकारियां उपलब्ध होनी थी. मंडल के संचालित ईकाइयों में ऑनलाइन आरक्षण की सुविधा मिलनी थी, लेकिन लॉन्चिंग के कुछ ही देर बाद ऐसी स्थिति होना लोगों के बीच सवाल खड़े कर रहा है.
पढ़ें- CM भूपेश बघेल ने लॉन्च की छत्तीसगढ़ पर्यटन मंडल की नई वेबसाइट
रविवार सुबह मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और पर्यटन मंत्री ताम्रध्वज साहू ने विद्यार्थियों और आमजनों से भरी बस को झंडी दिखाकर सिरपुर के लिए रवाना किया था.