रायपुर: राजधानी रायपुर (Raipur) में मंगलवार को दिनभर उत्तर से शुष्क हवाएं चलने के कारण मौसम पूरी तरह से शुष्क रहा. उत्तर भारत से ठंडी हवाएं आ रही है. इस कारण दिन भर ठंडी हवाओं का दौर जारी रहा और दिनभर गुलाबी ठंड का एहसास हुआ. मंगलवार को छत्तीसगढ़ में सबसे कम न्यूनतम तापमान कोरिया में 9.5 डिग्री दर्ज किया गया. वहीं राजधानी रायपुर में न्यूनतम तापमान 15.8 डिग्री रहा. 2 दिन की तुलना में न्यूनतम तापमान में मामूली बढ़ोतरी हुई है. लेकिन ठंड भी अच्छी पड़ रही है.
छत्तीसगढ़ में जल्द ही दस्तक देगा मानसून
बुधवार को बढ़ सकती है ठंड
मौसम वैज्ञानिक एचपी चंद्रा ने बताया कि अभी तक हवा का रुख उत्तर से होने के कारण शुष्क और ठंडी हवा आ रही थी. जिसके कारण प्रदेश में न्यूनतम तापमान में लगातार कमी दर्ज किया गया और मौसम शुष्क रहा. लेकिन बुधवार से हवा की दिशा पूर्व से आने के कारण न्यूनतम तापमान में वृद्धि होने की प्रबल संभावना है. मौसम विभाग ने उम्मीद जताई है और इस दौरान मौसम शुष्क रहने के भी आसार हैं. मौसम विभाग के मुताबिक 3 दिसंबर तक प्रदेश में 3 से 4 डिग्री न्यूनतम तापमान में वृद्धि और दो से 3 डिग्री अधिकतम तापमान में वृद्धि होने की संभावना जताई है.
प्रमुख शहरों का तापमान
मंगलवार को रायपुर में अधिकतम तापमान (Raipur Maximum Temperature) 28.2 डिग्री और न्यूनतम तापमान 15.8 डिग्री माना एयरपोर्ट पर अधिकतम तापमान 27.2 डिग्री और न्यूनतम तापमान 15.4 डिग्री बिलासपुर में अधिकतम तापमान 28 डिग्री और न्यूनतम तापमान 14.5 डिग्री पेंड्रा रोड में अधिकतम तापमान 26.2 डिग्री और न्यूनतम तापमान 10.3 डिग्री अंबिकापुर में अधिकतम तापमान 23.5 डिग्री और न्यूनतम तापमान 10.3 डिग्री जगदलपुर में अधिकतम तापमान 28 डिग्री और न्यूनतम तापमान 16.2 डिग्री दुर्ग में अधिकतम तापमान 29.9 डिग्री और न्यूनतम तापमान 11.9 डिग्री राजनादगांव में अधिकतम तापमान 27 डिग्री और न्यूनतम तापमान 13.1 डिग्री है दर्ज किया गया.