ETV Bharat / state

रायपुर में भारत और न्यूजीलैंड का ODI मैच, स्टेडियम में व्यवस्था बदहाल, कैसे सुधरेंगे हालात - रोड सेफ्टी क्रिकेट टूर्नामेंट

Chhattisgarh to host first ODI cricket match छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ के प्रयास की बदौलत छत्तीसगढ़ को पहले वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट मैच की मेजबानी मिली है. 21 जनवरी 2023 को रायपुर में भारत और न्यूजीलैंड का मैच खेला जाएगा. इस बीच ईटीवी भारत ने स्टेडियम का जायजा लिया है. जिसमें स्टेडियम में बैठक व्यवस्था के खराबी की बात सामने आई है. इसके अलावा पार्किंग भी समस्या यहां देखने को मिली है.

Arrangement in Shaheed Veer Narayan Singh Stadium
रायपुर में भारत और न्यूजीलैंड का ODI मैच
author img

By

Published : Dec 12, 2022, 12:17 AM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ के प्रयास के चलते छत्तीसगढ़ को पहले वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट मैच की मेजबानी मिली है.बता दें कि 21 जनवरी 2023 को रायपुर में भारत और न्यूजीलैंड का मैच खेला जाएगा. यह वनडे मैच परसदा स्थित शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम मे खेला जाना है. ईटीवी भारत ने शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम का जायजा लिया. स्टेडियम में 65 हजार कुर्सियों की क्षमता है. लेकिन दर्शकों के लिए बैठक व्यवस्था बदहाल है. स्टेडियम में हर तरफ बड़ी संख्या में कुर्सियां टूटी हुई है. ऐसे में मैच के दौरान दर्शकों को दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है.india vs new zealand match in raipur



स्टेडियम के बाहर वाहन पार्किंग की समस्या: इससे पहले परसदा क्रिकेट स्टेडियम में रोड सेफ्टी क्रिकेट टूर्नामेंट खेला गया था जिसमें सचिन तेंदुलकर युवराज सिंह समेत इंडियन टीम के कई खिलाड़ी शामिल हुए थे. इससे पहले भी इस स्टेडियम में आईपीएल, चैलेंजर ट्रॉफी और रणजी ट्रॉफी के मैच हो चुके हैं. जब भी मैच का आयोजन हुआ है. उस दौरान स्टेडियम में वाहन पार्किंग की समस्या रहती है. वहीं आम दर्शकों को तीन से 4 किलोमीटर दूर गाड़ी पार्क कर पैदल स्टेडियम आना पड़ता है. भारत और न्यूजीलैंड के वनडे मैच में बड़ी संख्या में दर्शकों के आने की संभावना है. ऐसे में आम नागरिकों को गाड़ी पार्किंग की समस्या से जूझना पड़ सकता है..



अंतरराष्ट्रीय मैच होने से कई सेक्टरों को होगा फायदा: राजधानी में पहली बार भारत और न्यूजीलैंड का अंतरराष्ट्रीय मैच होने जा रहा है. ऐसे में क्रिकेट प्रेमियों के बीच बेहद उत्साह देखा जा रहा है. अंतरराष्ट्रीय मैच के दौरान अन्य राज्यों से भी बड़ी संख्या में दर्शकों पहुंचने की संभावना है. ऐसे में अलग अलग सेक्टर को बड़ा फायदा होने की उम्मीद है..
होटल और रेस्टोरेंट में बड़े व्यापार की उम्मीद जगी है. 21 जनवरी 2023 को पहली बार अंतरराष्ट्रीय मैच होने जा रहा है ऐसे में कई सेक्टरों को फायदा होगा सबसे ज्यादा होटल और रेस्टोरेंट में जमकर कमाई होने के आसार हैं. पहले भी आईपीएल और चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान होटल और रेस्टोरेंट कारोबार में जमकर मुनाफा हुआ. अनुमान लगाया जा रहा है कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच देखने के लिए बाहर से लगभग 20,000 दर्शक आएंगे. ऐसे में छोटे बड़े होटलों उन्हें रुकना पड़ेगा जिससे होटल और रेस्टोरेंट में भारी कमाई होगी

ये भी पढ़ें: रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज: 27 सितंबर से नया रायपुर स्थित क्रिकेट स्टेडियम में मैच, श्रीलंका टीम ने की प्रैक्टिस



ट्रांसपोर्ट सेक्टर को भी फायदे की उम्मीद: क्रिकेट मैच के दौरान बड़ी संख्या में दर्शक बाहर से आएंगे ऐसे में परिवहन सेक्टर में भी अच्छे व्यापार की उम्मीद है. हवाई मार्ग से लेकर रेल और बस संचालकों को भी क्रिकेट मैच से फायदा होगा ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है.


बहरहाल एक ओर जहां स्टेडियम में व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने की जरूरत है. तो वहीं दूसरी ओर अंतरराष्ट्रीय मैच होने के कारण छत्तीसगढ़ में सभी सेक्टरों को बड़ा फायदा पहुंचने वाला है. छत्तीसगढ़ में सभी सेक्टरों को मुनाफा तो होगा ही इसके साथ ही राज्य सरकार को भी जीएसटी के जरिए राजस्व की प्राप्ति होगी. ऐसे में उम्मीद है कि स्टेडियम को दुरुस्त करने की कवायद जल्द शुरू होगी.

रायपुर: छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ के प्रयास के चलते छत्तीसगढ़ को पहले वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट मैच की मेजबानी मिली है.बता दें कि 21 जनवरी 2023 को रायपुर में भारत और न्यूजीलैंड का मैच खेला जाएगा. यह वनडे मैच परसदा स्थित शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम मे खेला जाना है. ईटीवी भारत ने शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम का जायजा लिया. स्टेडियम में 65 हजार कुर्सियों की क्षमता है. लेकिन दर्शकों के लिए बैठक व्यवस्था बदहाल है. स्टेडियम में हर तरफ बड़ी संख्या में कुर्सियां टूटी हुई है. ऐसे में मैच के दौरान दर्शकों को दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है.india vs new zealand match in raipur



स्टेडियम के बाहर वाहन पार्किंग की समस्या: इससे पहले परसदा क्रिकेट स्टेडियम में रोड सेफ्टी क्रिकेट टूर्नामेंट खेला गया था जिसमें सचिन तेंदुलकर युवराज सिंह समेत इंडियन टीम के कई खिलाड़ी शामिल हुए थे. इससे पहले भी इस स्टेडियम में आईपीएल, चैलेंजर ट्रॉफी और रणजी ट्रॉफी के मैच हो चुके हैं. जब भी मैच का आयोजन हुआ है. उस दौरान स्टेडियम में वाहन पार्किंग की समस्या रहती है. वहीं आम दर्शकों को तीन से 4 किलोमीटर दूर गाड़ी पार्क कर पैदल स्टेडियम आना पड़ता है. भारत और न्यूजीलैंड के वनडे मैच में बड़ी संख्या में दर्शकों के आने की संभावना है. ऐसे में आम नागरिकों को गाड़ी पार्किंग की समस्या से जूझना पड़ सकता है..



अंतरराष्ट्रीय मैच होने से कई सेक्टरों को होगा फायदा: राजधानी में पहली बार भारत और न्यूजीलैंड का अंतरराष्ट्रीय मैच होने जा रहा है. ऐसे में क्रिकेट प्रेमियों के बीच बेहद उत्साह देखा जा रहा है. अंतरराष्ट्रीय मैच के दौरान अन्य राज्यों से भी बड़ी संख्या में दर्शकों पहुंचने की संभावना है. ऐसे में अलग अलग सेक्टर को बड़ा फायदा होने की उम्मीद है..
होटल और रेस्टोरेंट में बड़े व्यापार की उम्मीद जगी है. 21 जनवरी 2023 को पहली बार अंतरराष्ट्रीय मैच होने जा रहा है ऐसे में कई सेक्टरों को फायदा होगा सबसे ज्यादा होटल और रेस्टोरेंट में जमकर कमाई होने के आसार हैं. पहले भी आईपीएल और चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान होटल और रेस्टोरेंट कारोबार में जमकर मुनाफा हुआ. अनुमान लगाया जा रहा है कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच देखने के लिए बाहर से लगभग 20,000 दर्शक आएंगे. ऐसे में छोटे बड़े होटलों उन्हें रुकना पड़ेगा जिससे होटल और रेस्टोरेंट में भारी कमाई होगी

ये भी पढ़ें: रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज: 27 सितंबर से नया रायपुर स्थित क्रिकेट स्टेडियम में मैच, श्रीलंका टीम ने की प्रैक्टिस



ट्रांसपोर्ट सेक्टर को भी फायदे की उम्मीद: क्रिकेट मैच के दौरान बड़ी संख्या में दर्शक बाहर से आएंगे ऐसे में परिवहन सेक्टर में भी अच्छे व्यापार की उम्मीद है. हवाई मार्ग से लेकर रेल और बस संचालकों को भी क्रिकेट मैच से फायदा होगा ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है.


बहरहाल एक ओर जहां स्टेडियम में व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने की जरूरत है. तो वहीं दूसरी ओर अंतरराष्ट्रीय मैच होने के कारण छत्तीसगढ़ में सभी सेक्टरों को बड़ा फायदा पहुंचने वाला है. छत्तीसगढ़ में सभी सेक्टरों को मुनाफा तो होगा ही इसके साथ ही राज्य सरकार को भी जीएसटी के जरिए राजस्व की प्राप्ति होगी. ऐसे में उम्मीद है कि स्टेडियम को दुरुस्त करने की कवायद जल्द शुरू होगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.