रायपुर: पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर छत्तीसगढ़ सरकार की महत्वाकांक्षी योजना, राजीव गांधी किसान न्याय योजना का शुभारंभ वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए हुआ. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने निवास कार्यालय में अपने मंत्रीमंडल के सहयोगियों के साथ इस योजना के तहत किसानों को दी जाने वाली 5750 करोड़ रुपए की राशि में से पहली किस्त के रूप में 1500 करोड़ रुपए की राशि ट्रांसफर की.
इस दौरान कांग्रेस सांसद ने कहा कि कोरोना संकट की स्थिति को देखते हुए, 'मैंने प्रधानमंत्री जी से आग्रह किया था कि गरीबों को इस वक्त कर्ज की नहीं बल्कि नकद राशि की जरूरत है. इसका बढ़िया रास्ता छत्तीसगढ़ सरकार ने निकाला है. छत्तीसगढ़ देश का पहला राज्य है, जिसने किसानों को मदद पहुंचाने के लिए उनके खाते में सीधे राशि दी है'.
पढ़ें- छत्तीसगढ़ सरकार ने लॉन्च की राजीव गांधी किसान न्याय योजना
छत्तीसगढ़ सरकार की तारीफ की
उन्होंने कहा कि, 'छत्तीसगढ सरकार ने संकट के समय में, लोगों की मदद कैसे की जा सकती है, इसका देश को रास्ता दिखाया है. चाहे कोरोना संकट हो और कोई भी विपत्ति हम गरीबों का हाथ कभी नहीं छोड़ेंगे'. उन्होंने कहा कि, 'हमें गरीबों की मदद करने के लिये उनके साथ खड़ा होना पड़ेगा. हमें मामूल है कि राज्य की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं है, इस हालत में भी छत्तीसगढ़ सरकार की ओर से किसानों को राहत पहुंचाने के लिए उठाया गया यह कदम, कोई छोटा काम नहीं है'.
ये भी पढे़ं- गरीबों और किसानों की मदद ही पूर्व पीएम राजीव गांधी को सच्ची श्रद्धांजलि: सोनिया
उन्होंने कहा कि, 'किसानों एवं गरीबों की मदद करने का निर्णय हमने सोच-समझकर लिया है. यह किसी व्यक्ति विशेष का निर्णय नहीं है. यह छत्तीसगढ़ की आवाज है. यह रास्ता छत्तीसगढ़ के लोगों ने ही हमें बताया है'. उन्होंने इसके लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और उनके मंत्रिमंडल के सभी सहयागियों और छत्तीसगढ़ की जनता को बधाई और शुभकामनाएं दी.